
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी एक नन्ही बेटी के माता-पिता बनें
मुंबई: दिवाली से पहले प्रिंस नरूला और पत्नी युविका चौधरी के घर में खुशियां दस्तक दी हैं। कपल एक नन्ही परी के माता-पिता बने हैं। युविका चौधरी ने शनिवार रात को बेटी को जन्म दिया हैं। प्रिंस नरूला और पत्नी युविका चौधरी ने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंस के पिता जोगिंदर नरुला ने इस खबर को कंफर्म किया है।
प्रिंस नरूला के पिता ने बताया कि युविका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया हैं। हम सब बहुत खुश हैं। कुछ महीने पहले ही प्रिंस नरूला इस गुड न्यूज को खास अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर किया। प्रिंस और युविका जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। उन्होंने आने वाले बच्चे के लिए खास तैयारी की है। साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है।
ये भी पढ़ें- तेजाब के खुंखार विलेन लोटिया पठान है गुजरती सिनेमा के अमिताभ बच्चन
प्रिंस नरूला ने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि सभी को नमस्कार, मुझे नहीं पता कि मैं अभी अपनी फीलिंग्स कैसे जाहिर करूं, क्योंकि हम बहुत खुश हैं और साथ जो घबराए हुए भी हैं। भगवान का आभारी भी हैं। साथ ही माता-पिता बनने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। क्योंकि प्रीविका यानी प्रिंस और युविका का बच्चा आने वाला हैं।
प्रिंस ने आगे लिखा कि बेबी युविका चौधरी तुम दूसरे नंबर पर आ जाओगी। मेरे मम्मी और पापा के लिए मैं दूसरे नंबर पर आ जाऊंगा। हमारी जिंदगी का जो सेंटर होने वाला है या वाली है, वो आने वाला है। जैसे सब माता-पिता सोचते हैं मेरे भी वो सपने थे। जैसे हमारे मां-बाप ने हमें पाला और अच्छा इंसान बनाया है। हम भी अपने बेबी को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगे।
एक्टर ने आगे बताया कि भगवान का शुक्र है, जिसने हर खुशी दी है हमें। थैंक्स बेबी मुझे जिंदगी का सबसे अच्छा गिफ्ट देने के लिए। अब इस गिफ्ट के साथ मैं और हमारे माता-पिता दोबारा जीएंगे। मैं इंतजार नहीं कर सकता, जब दादा-दादी और नाना-नानी इसको बड़ा करेंगे। जैसे उन्होंने हमें किया था। बेबी तुम बच्चे को इंग्लिश सीखाना, मैं उसे पंजाबी और हिंदी सीखा दूंगा। थोड़े दिन बाद मेरा नंबर दो आने वाला हैं।
ये भी पढ़ें- ‘जादूगर’ ने बना दिया था कुमार सानू का करियर






