(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ की रिलीज में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं, फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह अलग लेवल पर पहुंच गया है। ऐसे में नेशनल सिनेमा डे के मौके में ‘युध्रा’ की टिकटें सिर्फ 99 रुपये में मिलने वाली हैं। जी हां! इस तरह से इस मच अवेटेड एक्शन से भरपूर फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का यह एक बेहतरीन मौका है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर एक शॉट वीडियो और एक आकर्षक पोस्टर शेयर करके उत्साह को बढ़ा दिया है। रील में स्टनिंग विजुअल्स और इंटेंस एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं, जो एक एक्साइटिंग मूवी एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं। उनके पोस्ट की दूसरी स्लाइड में दिखाए गए पोस्टर में सिद्धांत चतुर्वेदी स्टाइलिश काले रंग की हुडी पहने नजर आ रहे हैं।
The countdown to vengeance starts now. #7DaysToYudhra.@SiddyChats @MalavikaM_ @raogajraj @RamKapoor @TheRajArjun @TheRaghav_Juyal #ShilpaShukla @raviudyawar @ritesh_sid @FarOutAkhtar @ShridharR @Javedakhtarjadu @ShankarEhsanLoy @premhardeep @raj_ranjodh #AkshatGhildial… pic.twitter.com/9vBflZyOBK
— Excel Entertainment (@excelmovies) September 13, 2024
ये भी पढ़ें- तुम्बाड की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने इस दमदार इमेज के साथ संदेश देते हुए लिखा है कि 7 दिन बाद और नेशनल सिनेमा डे पर टिकट प्राइज 99 रुपए होने की घोषणा भी को गई है, जो फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ाने वाली है। बदला लेने की उल्टी गिनती अब होती है शुरू। 20 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली युधा का डायरेक्शन रवि उदयवार ने किया है और इसे फरहान अख्तर और श्रीधर राघवन ने लिखा है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर यह फिल्म एक्शन से भरपूर अनुभव का वादा करती है।
सिद्धांत ने युध्रा का किरदार निभाया है, जिसपर बदला लेने का जुनून है। वहीं मालविका, निखत का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में गहराई और इमोशंस को लाती है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस, ‘युध्रा’ में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुयाल सहित कई बेहतरीन सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं।