(फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। आयुष्मान खुराना आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के पिता पी. खुराना एक ज्योतिषी और ज्योतिष विषय पर एक लेखक हैं, जबकि उनकी मां पूनम एक हाउसवाइफ हैं। आयुष्मान का असली नाम निशांत खुराना है। जब वह तीन साल के थे तब उनके माता-पिता ने उनका नाम आयुष्मान खुराना रख दिया।
आयुष्मान खुराना ने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपना मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की। वह फिल्म में आने से पहले पांच साल तक थिएटर में काम कर रहे थे। आयुष्मान एमटीवी पर शो रोडीज़ के दूसरे सीज़न के विजेता थे। उन्होंने कई दिनों तक रेडियो जॉकी के रूप में भी काम किया। उन्होंने बिग एफएम पर ‘बिग चाय, मान ना मान मैं तेरा आयुष्यमान’ नाम के रेडियो शो को होस्ट भी किया था।
आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना भी एक एक्टर हैं। आयुष्मान ने साल 2011 में ताहिरा कश्यप से शादी की। इससे पहले वे 11 साल से डेटिंग कर रहे थे। दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब ताहिरा 16 साल की थीं। ताहिरा के पिता को आयुष्मान काफी पसंद थे। उसने अपनी बेटी से कहा कि यह लड़का उसे बहुत खुश रखेगा। आयुष्मान और ताहिरा को के एक बेटा और एक बेटी हैं।
आयुष्मान खुराना अब तक कई फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। जिसके लिए वो कई पुरस्कारों से भी नवाजे जा चुके हैं। इसमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। इसके साथ ही वो फोर्ब्स इंडिया की 2013 और 2019 की सेलिब्रिटी 100 सूची की लिस्ट में भी नजर आए। आयुष्मान खुराना ने साल 2004 में रियलिटी टेलीविजन शो एमटीवी रोडीज का दूसरा सीजन जीतकर एंकरिंग करियर में कदम रखा।
आयुष्मान ने हमेशा से ही लीक से हटकर फिल्में की है। आयुष्मान बेवकूफियां, नौटंकी साला, हवाईजादा, बरेली की बर्फी, दम लगा के हईशा, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन, बधाई हो, आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल, चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इन सारी फिल्मों में आयुष्मान के एक्टिंग कैलिबर को लगभग एक ही अंदाज में पेश किया। इससे वो बतौर अभिनेता एक खास अंदाज में टाइपकास्ट हो गए।