Monalisa Debut Film Diary Of Manipur Poster Release
मोनालिसा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का पोस्टर रिलीज, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया लॉन्च
The Diary of Manipur Poster: वायरल गर्ल मोनालिसा की डेब्यू फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' का पोस्टर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लॉन्च किया। फिल्म के गंभीर विषय की पहली झलक देख फैंस उत्सुक हैं।
Monalisa Debut Film Poster Release (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
Monalisa Debut Film Poster Release: महाकुंभ मेले से वायरल होकर सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोरने वाली गर्ल मोनालिसा अब बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का पहला पोस्टर हाल ही में जारी किया गया है, जिसने फिल्म को लेकर चर्चा तेज कर दी है।
इस फिल्म के पोस्टर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद लॉन्च किया, जो फिल्म से जुड़े सभी लोगों के लिए बेहद खास पल रहा।
पोस्टर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और टीम उपस्थित रही।
एक्टर्स: इस मौके पर एक्टर अभिषेक त्रिपाठी, अमित राव, नागेश मिश्र, कशिश राजपूत, दीपक सूथा और विष्णु दुबे शामिल थे।
निर्माता: फिल्म के सह-निर्माता पंजाब सिंह मजीठिया, अमित चौहान, श्याम जी मिश्र और फिल्म से जुड़े कई अन्य सहयोगी भी मौजूद थे।
सनोज मिश्रा ने जताया आभार
निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपने पोस्ट में सभी का आभार व्यक्त किया।
यादगार पल: उन्होंने कहा कि इतने बड़े मंच पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज होना उनके लिए सम्मान की बात है।
धन्यवाद ज्ञापन: उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का खास तौर पर धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से ये पल और भी यादगार बन गया।
फिल्म और मोनालिसा के लिए खास मौका
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ को एक महत्वाकांक्षी फिल्म बताया जा रहा है, जिस पर लंबे समय से काम किया गया था।
कहानी की झलक: पोस्टर से ही इसके विषय और गंभीर कहानी की झलक मिलती है।
मोनालिसा का डेब्यू: मोनालिसा के फैंस के लिए यह फिल्म बेहद खास है, क्योंकि इसी के साथ वह सोशल मीडिया की दुनिया से निकलकर फिल्मों में अपनी पहचान बनाने जा रही हैं।
पोस्टर रिलीज के बाद फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। अब लोगों को फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर का इंतजार है। माना जा रहा है कि ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ मोनालिसा के करियर की एक अहम शुरुआत साबित हो सकती है।
Monalisa debut film diary of manipur poster release