मुंबई: रूपा गांगुली गिरफ्तारी को लेकर सुर्खियों में हैं। बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में निभाया गया उनका किरदार आज भी लोगों को याद है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ‘द्रौपदी’ का किरदार ‘रूपा गांगुली’ के पहले ‘जूही चावला’ निभाने वाली थी। लेकिन एक फिल्म में लीड रोल मिलने के बाद जूही चावला ने द्रोपदी के किरदार से खुद को अलग कर लिया था।
बीआर चोपड़ा की महाभारत ने टीवी की दुनिया में तहलका मचाया था। दर्शक आज भी उस कालजयी सीरियल को पसंद करते हैं। दरअसल सीरियल में जिन कलाकारों ने हिस्सा लिया वह सभी यादगार बन गए। चाहे द्रोपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली रही हो या फिर अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान सभी दर्शकों की पसंदीदा कलाकार बन गए। उनकी एक्टिंग आज भी दर्शकों को काफी पसंद आती है।
ये भी पढ़ें- गली क्रिकेट में अनुष्का शर्मा के नियमों के आगे विराट कोहली ने टेक दिए घुटने
अपने पुराने इंटरव्यू में एक्टर फिरोज खान ने बताया था कि अर्जुन का किरदार निभाते हुए उन्होंने रिहर्सल जूही चावला के साथ की थी। लेकिन आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में लीड रोल मिलने के बाद जूही चावला ने महाभारत से खुद को अलग कर लिया। ऐसे में रूपा गांगुली को द्रोपदी के किरदार के लिए चुना गया। जिनकी हिंदी काफी अच्छी थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगर जूही चावला सीरियल से खुद को अलग नहीं करती तो द्रौपदी की किरदार में जूही चावला नजर आती और अगर जूही चावला उस किदार को निभाती तो रूपाली गांगुली को द्रोपदी के किरदार में आज याद कर पाना असंभव होता।