मुंबई: पत्नी अनुष्का शर्मा के सामने विराट कोहली गली क्रिकेट के नियमों पर घुटने टेकते हुए नजर आए हैं। दरअसल अनुष्का और विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा विराट कोहली को गली क्रिकेट के नियम बता रही हैं। वीडियो काफी फनी है जिसे कई सेलिब्रिटीज ने भी पसंद किया है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक लोकप्रिय ब्रांड के विज्ञापन में दिखाई दे रहे हैं और यही वीडियो अनुष्का विराट दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो में दोनों गली क्रिकेट खेलने की बात कर रहे हैं। लेकिन अनुष्का शर्मा गली क्रिकेट के नियम विराट कोहली को बता रही है, नियम सुनकर विराट कोहली के होश उड़ जाते हैं। इसके बाद वह अनुष्का शर्मा से पूछते हैं इस तरह का नियम कौन बनाता है। उस पर अनुष्का शर्मा कहती हैं कि यह मेरे नियम है और मेरे हिसाब से चलते हैं।
ये भी पढ़ें- पापा अभिनव शुक्ला पर गईं हैं रुबीना दिलैक की बेटियां
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुष्का शर्मा उन्हें नियम बता रही है यह नियम कुछ इस प्रकार के हैं, ‘जिसका बैट है वह पहले बैटिंग करेगा’, ‘फर्स्ट बॉल ट्रायल बॉल होती है’, ‘जो मरेगा वही बॉल लेकर आएगा’ इस तरह के नियम सुनकर विराट कोहली चकरा जाते हैं, हालांकि यह वीडियो वायरल इसलिए भी हो रहा है क्योंकि इस तरह के नियम गली क्रिकेट में इस्तेमाल किए जाते हैं और यही कारण है कि सेलिब्रिटीज भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
अनुष्का शर्मा के अगर काम की बात करें तो वह जल्द ही ‘चकदा एक्सप्रेस’ नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं, फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रही है। यह फिल्म झूलन गोस्वामी की बायोपिक है जो झूलन गोस्वामी के असल जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।