चौथे हफ्ते भी जारी है स्त्री 2 का जादू, 28वें दिन भी किया करोड़ों का कलेक्शन (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
मुंबई: ‘स्त्री 2’ फिल्म की शूटिंग के दौरान मध्य प्रदेश के चंदेरी गांव में राजकुमार राव और फिल्म की पूरी टीम को डरावने एक्सपीरियंस से गुजरना पड़ा। स्त्री 2 के एक्टर राजकुमार राव ने खुद डरावने अनुभव के बारे में बात की थी। आइए जानते हैं कि राजकुमार राव और स्त्रियों की टीम में किस तरह से डर का सामना किया था उनके साथ कौन सी घटना हुई थी
स्त्री 2 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन कर रही है। स्त्री 2 ने जोरदार कमाई करते हुए कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और दर्शकों को यह फिल्म अब भी पसंद आ रही है। 15 अगस्त को रिलीज फिल्म से जुड़ी कुछ घटना एक्टर राजकुमार राव ने साझा की थी, राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि स्त्री 2 की शूटिंग के वक्त जब वह एक शॉट दे रहे थे, तब वहां उन्हें एक ऐसा दृश्य दिखाई दिया जिसमें सच में सरकटा उन्हें सामने दिखाई दिया था।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद कुछ इस तरह किया नन्ही परी का स्वागत
दरअसल फिल्म की शूटिंग के वक्त रात में एक डरावना सीन शूट करते वक्त कैमरामैन ने राजकुमार राव का जो सीन शूट किया था। उस जब उन्होंने जूम करके देखा तो उसे दृश्य एक परछाई दिख रही थी जिसका सर नहीं था यह देखकर राजकुमार राव डर गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि वहां पर एक पुरानी हवेली में शूटिंग के वक्त टीम का एक सदस्य छत से नीचे गिर गया था और उसके बाद पूरी टीम डरी गई थी।
इंटरव्यू में राजकुमार राव ने बताया कि डरावनी फिल्म होने के नाते इस तरह के एक्सपीरियंस सामने आते हैं, लेकिन स्त्री 2 की फिल्म की शूटिंग के समय उन्होंने अलौकिक शक्तियों को महसूस किया था। हालांकि फिल्म के सीन को बेहतर बनाने के लिए उनकी टीम ने वह सभी चेतावनियों का पूरी तरह से पालन नहीं किया जो उन्हें गांव के लोगों ने दी थी।