
मुंबई: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देगी। दिवाली तक फिल्म रिलीज करने का मेकर्स का प्लान है। 15 अगस्त को फिल्म का टीजर रिलीज हो सकता है।
एंटरटेनमेंट वेबसाइट ‘पिंक विला’ ने अपनी खबर में दावा किया है कि 2 अगस्त को फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो जाएगी। खबर में यह भी कहा गया है कि फिल्म का टीजर मिड अगस्त में रिलीज किया जाएगा। टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीजिंग डेट से पर्दा उठ सकता है ये अंदाजा भी लगाया जा रहा है। खबर यह भी है कि फिल्म दिवाली तक रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- 30 साल बाद जैकी श्रॉफ और नीलम की जोड़ी देख ताजा हुई दर्शकों की पुरानी याद
भूल भुलैया 3 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। इससे पहले इसके दो सीजन देखने को मिले। पहले सीजन में अक्षय कुमार, विद्या बालन अहम भूमिका में थे। दूसरे सीजन में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन ने ली, वहीं दूसरे सीजन में तब्बू कार्तिक आर्यन के साथ अहम भूमिका में नजर आई थी। तीसरे सीजन की अगर बात करें तो उसमें कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित और विद्या बालन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आएंगी। भूल भुलैया का पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज हुआ था। वहीं भूल भुलैया 2 साल 2022 में रिलीज हुई। दोनों सीजन के बीच लंबा अंतराल था, लेकिन तीसरा सीजन जल्दी दर्शकों का मनोरंजन करने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है।






