
मुंबई: जैकी श्रॉफ और नीलम की जोड़ी ने 90 के दशक की फिल्मों में धमाल मचाया था, एक बार फिर दोनों एक साथ दिखाई दिए हैं। इसके बाद दर्शकों को पुराने दिन याद आ गए हैं यह कहा जा सकता है। नीलम और जैकी श्रॉफ तलविंदर के गाने ‘तू’ में एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
नीलम और जैकी श्रॉफ की जोड़ी 1990 में आई फिल्म ‘दूध का कर्ज’ में दिखाई दी थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में अरुणा ईरानी, अमरीश पुरी भी अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा जैकी श्रॉफ और नीलम की जोड़ी ‘अंतिम न्याय’ और ‘लाट साहब’ नाम की फिल्म में भी नजर आए थे। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बड़े पर्दे पर नीलम और जैकी श्रॉफ की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था। अब एक बार फिर यह जोड़ी म्यूजिक वीडियो के माध्यम से दर्शकों के सामने आई है।
जैकी श्रॉफ बॉलीवुड में बतौर अभिनेता अभी भी सक्रिय हैं जबकि नीलम कोठारी ने बॉलीवुड की फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन फिर भी 90 के दशक के दर्शक जिन्होंने उनकी जोड़ी को देखा था वह आज भी इन्हें एक साथ काम करते देखना चाहते हैं। यह कहा जा सकता है कि तलविंदर के गाने ‘तू’ के बाद दर्शकों की वो ख्वाहिश कहीं ना कहीं पूरी हुई है।






