दीपिका पादुकोण (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी बेटी की परवरिश में लगी हुई है। दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती है। इसी बीच दीपिका पादुकोण का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने डेब्यू फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा कर रही हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने हफिंगटन पोस्ट और थ्राइव ग्लोबल की फाउंडर और सीईओ एरियाना हफिंगटन को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया था।
दीपिका पादुकोण ने एरियाना हफिंगटन को बताया कि जब मेरी पहली फिल्म ओम शांति ओम रिलीज हुई थी, काफी चर्चा हुई थी। कुछ लोगों ने मेरी तारीफ भी की थी। लेकिन कुछ बुरे रिव्यूज भी आए। मुझे खास तौर पर यह एक बुरा रिव्यू याद है, जिसने मुझे खुद पर काम करने के लिए प्रोत्साहन दिया। इसने मेरे एक्सेंट, डिक्शन, टैलेंट और काबिलियत में बताया है।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन और आमिर खान के बॉडीगार्ड थे रोनित रॉय
दीपिका पादुकोण ने आगे बताया कि नेगेटिविटी कभी-कभी एक अच्छी चीज होती है, यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप इसे किस तरह से लेते हैं। बड़ी तस्वीर यह है कि आप उस आलोचना के साथ क्या करते हैं, आप इसे पॉजिटिव तरिके से कैसे देखते हैं। बता दें कि लिव लव लाफ फाउंडेशन ने 2024 के लिव लव लाफ लेक्चर सीरीज का ऐलान किया है, जिसे दीपिका पादुकोण होस्ट करेंगी। इस बार, एरियाना हफिंगटन, जो थ्राइव ग्लोबल की फाउंडर और सीईओ हैं, इस शो में शामिल होंगी।
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया था। इसी के साथ दीपिका ने अपने बायो में मदरहुड को लेकर बड़ा अपडेट दिया था। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा के बायो में लिखा है कि फीड, बर्प, स्लीप, रिपीट। दीपिका के बायो का मतलब है कि खिलाओ। डकार लो। सो जाओ। दोहराओ। दीपिका के बायो से ये चीज साफ होता है कि एक्ट्रेस अपने मदरहुड को खूब एन्जॉय कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन के लिए आसान नहीं था ‘सात हिंदुस्तानी’ से ‘जंजीर’ तक का सफर