रोनित रॉय (फोटो क्रेडिट-सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी के जाने-माने एक्टर रोनित रॉय का जन्म 11 अक्टूबर 1965 को नागपुर में हुआ था। रोनित रॉय आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोनित रॉय को टीवी का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। संजोग से रोनित रॉय और अमिताभ बच्चन का जन्मदिन एक ही दिन पर आता है। आज रोनित रॉय के साथ अमिताभ बच्चन का भी जन्मदिन है। रोनित रॉय को बचपन से ही एक्टर बनने का सपना था।
रोनित रॉय ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी। जैसे ही रोनित ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पुरी की तो वह एक्टर बनने का ख्वाब लेकर मुंबई आए। मुंबई में एक्टर की मुलाकात निर्माता-निर्देशक सुभाष घई से हुई। यहां एक्टर रुक गए और एक होटल में मैनेजमेंट ट्रेनी बन गए। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती साल में बॉडीगार्ड का काम किया था।
ये भी पढ़ें- रतन टाटा के निधन पर यूजर्स ने किया अमिताभ बच्चन को ट्रोल
रोनित रॉय ने करीब 2 साल तक आमिर खान के बॉडीगार्ड के रूप में काम किया था। इतना ही नहीं रोनित अमिताभ बच्चन के भी बॉडीगार्ड बने थे। जब वह आमिर खान के बॉडीगार्ड थे, तो वह एक्टर को देखकर एक्टिंग सीखते थे। उन्होंने बताया था कि आमिर खान से काफी कुछ सीखने को मिला। वह 2 साल मेरे लिए जीवन के सबसे मूल्यवान साल में से एक थे। आमिर खान अपने काम को लेकर काफी मेहनत करते थे। रोनित भी उनके कदमों पर चलने की कोशिश करते हैं।
रोनित रॉय एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कसौटी जिंदगी में मुख्य किरदार में नजर आए थे। क्योंकि सास भी कभी बहू थी में रोनित रॉय मिहिर वीरानी के किरदार में नजर आए थे। इस सीरियल में वह स्मृति ईरानी के पति के रोल में दिखाई दिए थे। कसौटी जिंदगी में उन्होंने फेमस ऋषभ बजाज का किरदार निभाया था। इन दोनों ही किरदारों को अच्छी लोकप्रियता मिली और रोनित छा गए थे।