
मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 दर्शकों को पसंद आ रहा है। सलमान खान खुद पर मंडरा रहे जान के खतरे के बावजूद वीकेंड का वार के एपिसोड में पहुंचे हैं। घर में मौजूद कंटेस्टेंट चाहत पांडे सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज करते हुए नजर आई हैं। इस दौरान सलमान खान ने भी उन्हें बेहद दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया।
टीवी रियालिटी शो बिग बॉस को देखने वाले दर्शक वीकेंड के वार का इंतजार बेसब्री से करते हैं, जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हैं, उन्हें आईना दिखाते हैं और उनके साथ फन गेम भी होता है। इसी कड़ी में इस सीजन के दूसरे वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने आफरीन खान और सारा आफरीन की क्लास लगाई। जबकि 20 अक्टूबर के एपिसोड में उन्होंने करणवीर और विवियन को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है। इन दोनों में से घर के कंटेस्टेंट्स पर हुकूमत कौन चलाएगा यह आने वाले वक्त पर छोड़ दिया गया है। जिसका फैसला खुद घर वाले करेंगे।
ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा की वाइफ ने स्नैक्स के साथ मनाया पहला करवाचौथ!
20 तारीख के ही एपिसोड में चाहत पांडे से जब पूछा गया कि वह जिस लड़के से शादी करना चाहती हैं, उसमें किस तरह की क्वालिटी होनी चाहिए, उन्हें यह कहा गया कि कंटेस्टेंट्स का नाम लेकर क्वालिटी बताएं। फिर चाहत ने कई सारी खूबियां बताई करणवीर का नाम लेकर बताया कि वह इनके जैसा फिट लड़का चाहती हैं। आखिर में सलमान खान का नाम लेकर चाहत पांडे ने कहा कि सर आप ही मुझसे शादी कर लो, इस पर सलमान खान ने कहा कि आपने जितनी क्वालिटी बताई है उनमें से एक भी मुझ में नहीं है और आपकी मम्मी के साथ मेरी बिल्कुल नहीं पटेगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सलमान खान ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में चाहत पांडे के शादी के प्रपोजल का जवाब दिया है। वहीं करणवीर और विवियन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अब देखना यह होगा कि वह अपनी जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं।






