
अयान अग्निहोत्री (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Nephew Ayaan Agnihotri: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। अयान ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी से सगाई कर ली है और इस खास पल की झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। कपल की इंगेजमेंट फोटोज सामने आते ही फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों की बौछार शुरू हो गई है।
अयान ने इंस्टाग्राम पर अपनी इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमनी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली तस्वीर में अयान अपनी मंगेतर टीना को बाहों में थामे नजर आ रहे हैं। दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। वहीं एक अन्य तस्वीर में कपल रोमांटिक पोज देता दिखाई देता है, जिसके बैकग्राउंड में पटाखे जलते नजर आ रहे हैं, जो इस खास मौके को और भी यादगार बना रहे हैं।
एक फोटो में टीना रिझवानी अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। हालांकि उन्होंने अपना चेहरा आधा छुपा रखा है, लेकिन उनकी खुशी और एक्साइटमेंट साफ महसूस की जा सकती है। इसके अलावा एक तस्वीर में अयान और टीना सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि अयान ने बेहद सादगी और प्यार भरे अंदाज में टीना को प्रपोज किया था।
एक और तस्वीर में दोनों हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं, जो उनके रिश्ते की गंभीरता और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाता है। इन तस्वीरों के साथ अयान ने कैप्शन में लिखा, “मैं अपनी गर्लफ्रेंड को साल 2025 में छोड़ आया हूं”, साथ ही रिंग और हार्ट इमोजी भी जोड़े।
ये भी पढ़ें- श्रिया पिलगांवकर के लिए खास होगा ये साल, शेयर की फ्यूचर प्लान और अक्षय कुमार संग शूटिंग का अनुभव
कपल की सगाई की खबर सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। खास बात यह रही कि अयान की एक्स मामी मलाइका अरोड़ा ने भी इन तस्वीरों पर रिएक्शन दिया। मलाइका ने कमेंट करते हुए लिखा, “यानी टीना” और रेड हार्ट इमोजी के जरिए कपल पर प्यार लुटाया।
इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी अयान को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “ब्रो… बधाई हो गाइज, तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।” फिलहाल, अयान अग्निहोत्री और टीना रिझवानी की सगाई की खबर बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है और फैंस इस नए कपल के भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।






