
Chitrangda Singh (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Chitrangda Singh On The Battle of Galwan: फिल्मों की दुनिया में कुछ मौके अचानक ही मिल जाते हैं, जिनकी उम्मीद नहीं होती। ऐसा ही एक खास मौका अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को मिला है, जब उन्हें सलमान खान की आगामी फिल्म ‘द बैटल ऑफ गलवान’ में काम करने का अवसर मिला। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है।
आईएएनएस से बात करते हुए चित्रांगदा ने अपने अनुभव के बारे में बताया कि वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका पाकर हैरान थीं।
पहला रिएक्शन: चित्रांगदा ने कहा, “जब निर्देशक अपूर्व लाखिया ने मुझे इस फिल्म के लिए कॉल किया, तो मेरा पहला रिएक्शन यही था, ‘सच में?'”
आश्चर्यजनक मौका: उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलेगा। “मैंने न तो कभी सलमान से काम के लिए बात की और न ही कभी इसकी कोशिश की। यह मौका मेरे लिए पूरी तरह से आश्चर्यजनक और रोमांचक रहा।”
ये भी पढ़ें- विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ के किरदार से प्रेरित, कटरीना ने रखा बेटे का नाम ‘विहान’, दिखाई पहली झलक
फिल्म ‘द बैटल ऑफ गलवान‘ की कहानी 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित है।
ऐतिहासिक घटना: 15 जून 2020 को नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों को जानमाल का नुकसान हुआ था।
संघर्ष का तरीका: सीमा के पास फायरआर्म्स का इस्तेमाल न करने के समझौते के कारण, सैनिकों ने लाठियों और पत्थरों का इस्तेमाल करते हुए लड़ाई लड़ी थी।
चित्रांगदा का जुड़ाव: चित्रांगदा ने कहा, “मैं सेना की दुनिया को अच्छी तरह समझती हूं, और एक आर्मी मैन की बेटी होने के नाते, यह फिल्म मेरे लिए और भी व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण है।”
महत्वपूर्ण कहानी: उन्होंने इस फिल्म को सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि “एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कहानी को लोगों तक पहुंचाने का अवसर” बताया।
चित्रांगदा सिंह का मानना है कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए गर्व का पल है।
उन्होंने कहा कि ‘द बैटल ऑफ गलवान’ एक महत्वपूर्ण फिल्म है।
उनका मानना है कि यह फिल्म दर्शकों को वास्तविक घटनाओं और सैनिकों के संघर्ष के करीब लाएगी और उन्हें देशभक्ति की भावना से जोड़ने में मदद करेगी।
फिल्म में सलमान खान और चित्रांगदा सिंह की जोड़ी नजर आएगी।
सलमान का रोल: सलमान खान इस फिल्म में कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्होंने असाधारण साहस के साथ 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था और उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
रिलीज डेट: ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।






