
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पारिवारिक कार्यालय द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर पर खानपान के उत्पादों की आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी में मामूली हिस्सेदारी खरीदने की सूचना मिली है। स्विगी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों से शेयर खरीदकर हासिल की गई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बच्चन परिवार द्वारा हिस्सेदारी खरीदने को लेकर पूछने पर स्विगी ने कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि, बच्चन से इस संबंध में पूछने के लिए संपर्क नहीं हो सका। स्विगी को इसी साल अप्रैल में आईपीओ के माध्यम से 10,414 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी मिली थी। आईपीओ में नए शेयरों का निर्गम और बिक्री पेशकश (ओएफएस) दोनों शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें- 25 साल बाद मिले प्रेम और प्रीति, सलमान और सोनाली बेंद्रे
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेरों में लगातार तेजी दिख रही है। ऐसे में स्विगी के शेयर भी मार्केट में उछाल दर्ज कर सकते हैं। इसलिए स्विगी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमिताभ बच्चन ने कदम उठाया होगा। कुछ समय पहले ही मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अध्यक्ष रामदेव अग्रवाल ने भी स्विगी और जेप्टो में हिस्सेदारी खरीदी है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले वक्त में स्विगी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।
स्विगी अपने आईपीओ की तैयारी में जुटी हुई है जिसके जरिए कंपनी करीब 1.25 लाख करोड रुपए जुटाने की योजना बना रही है। मार्केट के जानकारों का कहना है कि स्विगी का आईपीओ इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।






