
जल संकट (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai News In Hindi: मुंबई की जलापूर्ति व्यवस्था के कारण पिछले कुछ दिनों में गंभीर अव्यवस्था उत्पन्न हुई है। 30 घंटे के शटडाउन के दौरान 36 घंटे तक पानी आपूर्ति बाधित रही।
झोपड़पट्टियों में पानी संग्रह करने के लिए टैंक नहीं होने से वहां के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नागरिकों द्वारा लोकप्रतिनिधियों से लगातार सवाल किए जा रहे हैं।
इस ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस की सना मलिक ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सदन का ध्यान आकर्षित किया। इस पर प्रभारी मंत्री शंभूराजे देसाई ने आश्वासन दिया कि जब भी पानी कटौती की जाएगी, उस समय महानगरपालिका के माध्यम से विधायकों को पूर्व सूचना दी जाएगी। इसके साथ ही सत्र समाप्त होने के बाद लंबित परियोजनाओं के संबंध में बैठक लेकर चर्चा की जाएगी, ऐसा भी उन्होंने भरोसा दिलाया।
गिरगांव विभाग में ‘जे के बिल्डिंग’ के नाम से पहचानी जाने वाली इमारत में आवासीय गालों को छोड़कर व्यावसायिक गालों का निर्माण किए जाने और डेवलपर द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का आरोप ठाकरे गुट के विधायक महेश सावंत ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से लगाया।
इस प्रकरण में डेवलपर को बार-चार्ट के अनुसार काम करने की हिदायत दी जाएगी। साथ ही सत्र के बाद बैठक आयोजित कर इसमें मनपा, म्हाडा और सिडको के अधिकारियों को बुलाया जाएगा। इस इमारत की एक विंग में 18 मंजिलों के स्थान पर बढ़ाकर 63 मंजिलें बनाई गई हैं।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: आईटीआई से लेकर एमएसएमई तक, युवाओं को मिलेगा रोजगार का रास्ता
मूल निवासियों को 35 प्रतिशत फंजिबल के अनुसार 405 वर्गफुट का घर देने से इनकार किया गया है। डेवलपर की ओर से आठ महीनों से मासिक किराया न दिए जाने और दादागिरी किए जाने का मुद्दा भी सदन के ध्यान में लाया गया।






