
केबीसी में पहली बार योग, अमिताभ बच्चन ने किया भ्रामरी प्राणायाम
Amitabh Bachchan Yoga Episode: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ सिर्फ ज्ञान और मनोरंजन का मंच नहीं है, बल्कि समय-समय पर यह दर्शकों को लाइफस्टाइल से जुड़ी अहम जानकारियां भी देता रहता है। हाल ही में प्रसारित एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसने दर्शकों को भी चौंका दिया। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस बार हॉट सीट पर बैठीं प्रतियोगी के साथ योगाभ्यास करते नजर आए।
राजस्थान के उदयपुर से आईं योगा इंस्ट्रक्टर प्रतिमा सिंह जब हॉट सीट पर पहुंचीं, तो उन्होंने बातचीत के दौरान आज की तनाव भरी जिंदगी में सांस से जुड़ी छोटी-छोटी आदतों के महत्व पर बात की। प्रतिमा ने कहा कि मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए सिर्फ कुछ मिनट की सही सांसें लेने की तकनीक भी काफी असरदार हो सकती है।
इसी दौरान प्रतिमा ने भ्रामरी प्राणायाम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह प्राणायाम तुरंत दिमाग को शांत करने और तनाव कम करने के लिए जाना जाता है। इसे करने की विधि भी बेहद आसान है कि बस आरामदायक स्थिति में बैठें, आंखें बंद करें, नाक से गहरी सांस लें और सांस छोड़ते समय मधुमक्खी जैसी हमिंग साउंड निकालें।
प्रतिमा के अनुसार, यह अभ्यास न केवल तनाव घटाता है, बल्कि मन की बेचैनी, ओवरथिंकिंग और थकान को भी कम करता है। यही नहीं, प्रतिमा ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को यह प्राणायाम करना भी सिखाया। जैसे ही अमिताभ बच्चन ने आंखें बंद कर भ्रामरी प्राणायाम शुरू किया, पूरा सेट शांत हो गया। दर्शक और क्रू मेंबर्स भी कुछ सेकंड के लिए इस शांत ऊर्जा में खो गए। यह दृश्य एपिसोड का सबसे यादगार पल बन गया।
ये भी पढ़ें- ‘6 फ्लॉप्स ने तोड़ दी थीं हिम्मत’, प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के काले सच से उठाया पर्दा
अमिताभ बच्चन ने भी इस तकनीक की तारीफ करते हुए कहा कि इतने सरल तरीके से मन और शरीर को शांत करना वाकई प्रभावशाली है। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में हर व्यक्ति को ऐसे अभ्यास अपनी दिनचर्या में शामिल करने चाहिए। प्रतिमा ने बताया कि भ्रामरी प्राणायाम नियमित रूप से करने से नींद बेहतर होती है, सोच साफ होती है, गुस्सा कम आता है और मानसिक स्थिरता बढ़ती है। इसके लिए न तो ज्यादा समय चाहिए और न ही किसी खास तैयारी की जरूरत होती है। एपिसोड प्रसारित होने के बाद सोशल मीडिया पर भी दर्शकों ने इस अनोखे पल की तारीफ की।






