मुंबई: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह फिल्म 6 दिसंबर से पहले रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीजिंग डेट कई बार आगे पीछे हुई लेकिन फाइनल रिलीजिंग डेट 6 दिसंबर थी। अब ताजा अपडेट में इसे 6 दिसंबर से पहले रिलीज करने की बात कही गई है। आइए जानते हैं फिल्म कब रिलीज होगी और इसका ट्रेलर कब आएगा।
फिल्म पुष्पा की सफलता के बाद ‘पुष्पा 2’ का ऐलान जब से हुआ है तब से दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई सबसे पहले ऐलान किया गया था कि 15 अगस्त 2024 को यह फिल्म रिलीज होगी। उसके बाद यह जानकारी सामने आई कि फिल्म का कुछ हिस्सा फिर से शूट किया जाने वाला है, ऐसे में फिल्म 2025 अप्रैल तक रिलीज होगी। तीसरी बार फिल्म के रिलीजिंग डेट का ऐलान किया गया और फाइनली यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी ऐसा कहा गया। लेकिन अब यह फिल्म 6 दिसंबर से पहले रिलीज किए जाने की बात सामने आई है। 6 दिसंबर से एक दिन पहले 5 दिसंबर 2024 को यह फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट दूसरी बार बनेंगी मां, एक्ट्रेस ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग…
सैकनिल्क की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘पुष्पा 2’ को 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि साल 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ नाम की फिल्म आई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और ये दुनिया भर में 350 करोड़ रुपए कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। उसी के बाद इसके सीक्वल का ऐलान किया गया था।
पुष्पा 2 फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। साल 2024 की शुरुआत में ‘पुष्पा 2’ का टीजर रिलीज किया गया था। ताजा अपडेट में यह भी खबर सामने आई है कि मेकर्स नवंबर के सेकंड वीक में भव्य तरीके से पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं और उसी के साथ फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो जाएगा।