
मुंबई: साल 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म रेड को काफी पसंद किया गया था। जिसमें अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म अजय देवगन के किरदार की ईमानदारी और उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया और फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म के कामयाब होने के बाद तुरंत ही फिल्म मेकर ने इसका सीक्वल बनाने की घोषणा की। फिल्म बनके तैयार है, जो नवंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबर आई है कि अजय देवगन की फिल्म रेड 2 की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी।
दरअसल अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी नवंबर में रिलीज होने वाली है। ऐसे में ‘रेड 2’ फिल्म के रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। क्योंकि एक ही समय पर अजय देवगन की दो फिल्म सिनेमाघर में आपस में भिड़ेगी तो एक फिल्म का नुकसान हो सकता है। नवंबर में ही अजय देवगन की फिल्म रेडी 2 भी रिलीज होने वाली थी।
ये भी पढ़ें- मनु भाकर से मिले जॉन अब्राहम, यूजर्स ने विनेश फोगाट से भी मिलने की दी सलाह
सिंघम अगेन 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी और इसी दिन अजय देवगन की फिल्म रेड 2 भी रिलीज होने वाली थी। लेकिन दोनों फिल्म में टकराव न हो इसलिए रेड 2 की रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म रेड 2 और सिंघम अगेन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।






