
मुंबई: जॉन इब्राहिम ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह पेरिस ओलंपिक पदक विजेता भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मनु भाकर ने पदक के साथ जॉन इब्राहिम संग फोटो खिंचवाई है। जॉन इब्राहिम ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मनु भाकर ने देश का नाम और रोशन किया है उनके परिवार से मिलकर अच्छा लगा, इस पर लोगों ने जॉन अब्राहम को विनेश फोगाट से मिलने की भी सलाह दी है।
भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक से पदक जीतकर भारत वापस लौट चुकी हैं। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इतना ही नहीं बॉलीवुड एक्टर जॉन इब्राहिम ने भी उनके परिवार के साथ मुलाकात की। जॉन अब्राहम ने मनु भाकर के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। सोशल मीडिया पर इस समय दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर जॉन इब्राहिम को खास सलाह देते हुए नजर आए हैं। उन्होंने जॉन इब्राहिम को विनेश फोगाट से मिलने की भी सलाह दी है।
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होते ही एक्स पर ट्रेंड होने लगा ‘पनौती’, जानें क्या कह रहे हैं लोग
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के कमेंट में आप देख सकते हैं कि मनु भाकर का पदक अपने हाथ में लेने पर एक्टर से सोशल मीडिया यूजर्स नाराज भी नजर आए हैं और उन्होंने शिकायत भी की है कि आप किसी और का मेडल अपने हाथ में नहीं ले सकते। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जॉन अब्राहम ने भले ही अच्छे मन से मनु भाकर के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की लेकिन यूजर उनकी चुटकी लेने से बाज नहीं आए हैं।






