
यवतमाल हेल्थ मैराथन का चौथा संस्करण 4 जनवरी को (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Yavatmal Health Marathon: कॉटन सिटी रनर्स फाउंडेशन, यवतमाल और जिला पुलिस दल के संयुक्त तत्वावधान में, एथलेटिक एसोसिएशन, जिलाधिकारी कार्यालय, शहर की विभिन्न खेल संस्थाएं, आईएमए यवतमाल और श्रमिक पत्रकार संघटना के सहयोग से यवतमाल हेल्थ मैराथन का चौथा संस्करण आगामी 4 जनवरी 2026 को आयोजित किया जा रहा है। मैराथन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आयोजकों ने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करने का आवाहन किया है।
इस संदर्भ में शनिवार, 6 दिसंबर की दोपहर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मैराथन आयोजन समिति के सचिव डॉ. शरद राखुंडे, उपाध्यक्ष डॉ. सारंग तारक, कोषाध्यक्ष डॉ. उमेश जोगे तथा एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू जॉन उपस्थित थे।
आमजन में व्यायाम, फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा नागरिकों को निरोगी जीवनशैली अपनाने के उद्देश्य से चार वर्ष पहले यवतमाल में इस मैराथन का शुभारंभ किया गया था। पिछले तीन वर्षों में इस मैराथन को उत्साहपूर्ण प्रतिसाद मिलता गया है। इस वर्ष का आयोजन रविवार, 4 जनवरी 2026 को सुबह 6 बजे जिला क्रीडा संकुल से प्रारंभ होगा।
मैराथन 21, 10, 5 और 3 किलोमीटर श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। पिछले वर्ष लगभग 3,000 धावक शामिल हुए थे और इस वर्ष इससे भी अधिक संख्या की अपेक्षा है। प्रतियोगियों के लिए कुल 2 लाख रुपये के पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण: www.yavatmalhealthmarathon.com
या https://shorturl.at/oEITO
ऑफ़लाइन पंजीकरण हेतु आवेदन फॉर्म डॉ. शरद राखुंडे, विर वामनराव चौक स्थित दुर्गाई स्किन एंड कॉस्मेटिक क्लीनिक पर उपलब्ध रहेंगे। आयोजकों ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कर इस मैराथन को सफल बनाएं।
ये भी पढ़े: 248 गांवों को मिली सौर ऊर्जा कुंपण योजना की मंजूरी, विधायक बकाने ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी
जिला पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता की संकल्पना से शुरू किया गया तथा पुलिस विभाग द्वारा संचालित “ऑपरेशन प्रस्थान” इस वर्ष मैराथन से संयोजित किया गया है। इस कारण इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी दौड़ में शामिल होंगे।






