कारंजा में स्कूल वैन हादसा,13 बच्चों की जान बाल-बाल बची (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Washim Accident: सहारा कॉलोनी, गायकवाड़ नगर और भारत नगर के एक स्कूल के बच्चों को ले जा रही टाटा मैजिक स्कूल वैन शनिवार को मानोरा रोड स्थित पाटिल मिल्क कलेक्शन सेंटर के पास सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गई। हादसे के समय वैन में कुल 13 बच्चे सवार थे, जो ईश्वर की कृपा से सुरक्षित बच गए। वैन पलटने के बाद बाबूल के कांटे और कीचड़ के कारण स्थिति अत्यंत भयावह हो गई थी।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय नागरिकों ने बच्चों को बाहर निकालने के लिए तत्परता दिखाई। मानव सेवा हेल्पलाइन के सिकंदर खान और सामाजिक कार्यकर्ता भारत तोडकर ने कीचड़ में उतरकर यह सुनिश्चित किया कि कोई बच्चा वाहन के नीचे फंसा न हो। ड्राइवर द्वारा बच्चों की संख्या स्पष्ट न बताने के कारण तलाशी अभियान चलाना पड़ा, जिसमें साँप होने की आशंका के बावजूद उन्होंने साहस दिखाया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मेस्को के सुरक्षा गार्ड महेंद्र घुड़े ने श्री गुरु मंदिर एम्बुलेंस के सेवक रमेश देशमुख को सूचित किया, जो तुरंत मौके पर पहुँचे। साथ ही सर्वधर्म संस्था के अध्यक्ष शाम सवाई, सास के अजय ढोक और शिवनेरी एम्बुलेंस के विनोद खोंड ने भी सहायता प्रदान की। सभी बच्चों को सुरक्षित निकालकर दूसरी स्कूल वैन से उनके घरों तक पहुँचाया गया।
ये भी पढ़े: बारिश पर सियासी महाभारत…शिवसेना-कांग्रेस ने फडणवीस सरकार को घेरा, संजय राउत ने किसे कहा निकम्मा?
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कारंजा के सिंधी कैंप, खान पेट्रोल पंप के सामने और स्मारक भूमि रोड पर लंबे समय से बड़े ट्रक खड़े हैं, जिससे सड़कें संकरी हो जाती हैं और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। नागरिकों ने आरटीओ और पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद अभिभावकों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।