गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस की टीम व जब्त तंबाकू (फोटो नवभारत)
Tobacco Pan Masala Seizure In Wardha: बाहरी राज्य से वर्धा जिले में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू व पान मसाला पहुंच रहा था। इसकी भनक लगते ही स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने नाकाबंदी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके से सुगंधित तंबाकू, पान मसाला, वाहन सहित 10 लाख 24 हजार रुपये का माल बरामद किया गया। साथ ही 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
जानकारी के अनुसार, 20 सितंबर को एलसीबी की टीम समुद्रपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी। खुपिया जानकारी मिली कि सफेद रंग की कार क्र. एमएच 15 डीसी 8780 से प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू व पान मसाला लाया जा रहा है।
नागपुर से वर्धा की दिशा में कार आ रही थी। इसके आधार पर एफडीए के अधिकारी के समक्ष नागपुर से जाम के बीच शेडगांव पाटी के सर्विस मार्ग पर नाकाबंदी की गई। उक्त कार को रोका गया। पंचों के समक्ष तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में सुगंधित तंबाकू व पान मसाला बरामद हुआ।
पुलिस ने विनायक राम मंगरूलकर (45) निवासी मांडगांव, यादव लक्ष्मण वानवड़े (32) निवासी गिरड, पवन दिलीप काटोके (23) निवासी मांडगांव और अरुण चंद्रभान सदावर्ते (31) निवासी मांडगांव को हिरासत में लिया। उनसे चार मोबाइल, तंबाकू व पान मसाला तथा वाहन समेत कुल 10 लाख 24 हजार 105 रुपये का माल जब्त किया गया। सभी आरोपी व जब्त माल समुद्रपुर पुलिस के हवाले कर दिए गए।
यह भी पढ़ें:- कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी, अहेरी के शिक्षक दंपत्ति को ठगों ने लगाया 25 लाख का चूना
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी के निर्देश पर पीएसआई प्रकाश लसुंते, एएसआई मनोज धात्रक, शेखर डोंगरे, पुलिस कर्मचारी महादेव सानप, पवन पन्नासे, विकास मुंडे, गोविंद मुंडे, सुगम चौधरी, विनोद कापसे, शुभम राऊत और एफडीए खाद्य सुरक्षा अधिकारी पी.वी. मानवतकर ने अंजाम दिया।