iPhone 17 को क्यों ले रहे लोग EMI पर। (सौ. Apple)
Apple India Market: Apple के नए iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग ने भारत में फिर से वही नजारा दोहराया। स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें, भीड़ का बेकाबू होना और धक्का-मुक्की जैसी घटनाएं हर साल की तरह इस बार भी देखने को मिलीं। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात सिर्फ भीड़ नहीं, बल्कि खरीदारी से जुड़े आंकड़े हैं, जो भारत में iPhone की जबरदस्त दीवानगी को उजागर करते हैं।
Croma जैसी रिटेल चेन के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त 2025 के बीच 25% भारतीय उपभोक्ताओं ने iPhone को EMI, क्रेडिट कार्ड या NBFC लोन के ज़रिए खरीदा। आसान नो-कॉस्ट EMI विकल्प ने इसे और भी सुलभ बना दिया है, जिसकी वजह से अब छोटे शहरों और कस्बों में भी iPhone की बिक्री में तेजी आई है।
भारत में मोबाइल फोन जहां सामान्य जरूरत माना जाता है, वहीं iPhone अब एक स्टेटस सिंबल बन चुका है। करीब 15 साल पहले यह फोन केवल सेलिब्रिटी और अमीर लोगों तक सीमित था, लेकिन EMI विकल्पों ने इसे आम लोगों की पहुंच में ला दिया।
कई खरीदारों को यह लगता है कि वे हर महीने थोड़ी-थोड़ी किस्त भरकर आसानी से iPhone ले सकते हैं और समाज में “एलिट” नज़र आ सकते हैं। यही कारण है कि लोग अक्सर महंगे मॉडल EMI पर खरीद लेते हैं, भले ही दो साल तक किस्त चुकाते-चुकाते नया iPhone मार्केट में आ जाए और पुराना मॉडल आधी कीमत पर भी न बिके।
ये भी पढ़े: GST की नई दर लागू: इलेक्ट्रॉनिक सामान होंगे सस्ते, यूजर्स को मिलेगी बड़ी राहत
हर कोई iPhone सिर्फ दिखावे के लिए नहीं खरीदता। बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं जो इसकी परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी और लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट की वजह से इसे चुनते हैं। यहां तक कि पुराने मॉडल जैसे iPhone 11 आज भी स्मूद चलते हैं और कई एंड्रॉयड फ्लैगशिप से बेहतर कैमरा क्वालिटी देते हैं। यही वजह है कि समझदारी से खरीदने वाले यूज़र्स हर साल नया मॉडल लेने की बजाय सोच-समझकर अपग्रेड करते हैं।
भारत में Apple की पकड़ लगातार मजबूत होती जा रही है। आसान फाइनेंसिंग और EMI विकल्पों की वजह से आने वाले समय में EMI पर iPhone खरीदने वालों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि केवल दिखावे के लिए लंबे समय तक EMI का बोझ उठाना समझदारी नहीं है। लेकिन जो उपभोक्ता इसे सोच-समझकर चुनते हैं, उनके लिए iPhone एक बेहतर, भरोसेमंद और लंबे समय तक टिकने वाला अनुभव साबित होता है।