अकोला साइबर पुलिस (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: अकोला साइबर पुलिस स्टेशन ने एक बड़े वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में इंदौर, मध्य प्रदेश से एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक डॉक्टर से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 60,38,200 रु की ठगी करने का आरोप है।
यह मामला 12 मई 2025 को तब सामने आया, जब डा राहुल सुरूशे (35) निवासी रामकृष्ण नगर, अकोला ने खदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
डा सुरूशे ने उस व्यक्ति के कहने पर 60।38 लाख रु से अधिक की राशि निवेश कर दी। जब उन्होंने मुनाफे के बारे में पूछताछ की, तो उन्हें टालमटोल भरे जवाब मिले और और अधिक पैसे निवेश करने के लिए कहा गया, जिसके बाद उन्हें अपनी धोखाधड़ी का एहसास हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के आदेश पर जांच साइबर पुलिस स्टेशन को सौंपी गई।
आधुनिक तकनीक और डिजिटल साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी का पता लगाया। पुलिस उप-निरीक्षक नरेंद्र पदमणे, पुलिस कांस्टेबल महेंद्र सपकाल, पुलिस हवलदार प्रशांत केदारे, अतुल अजने, तेजस देशमुख और महिला पुलिस कांस्टेबल सपना अटकलवाड की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर भेजा गया।
ये भी पढ़ें :- Pune News: चंद्रकांत पाटिल का बयान – पडलकर की भाषा से सहमत नहीं, समर्थन नहीं करेंगे
19 सितंबर 2025 को, इंदौर पुलिस की मदद से आरोपी महिला तनवीर शहादाब समीर कौसद (46), निवासी इंदौर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे 20 सितंबर को अकोला की प्रथम श्रेणी अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 25 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दीपक कोली और सहायक पुलिस निरीक्षक मनीषा तायडे की टीम ने पूरी की।