शोएब अख्तर ने भारत-पाक मैच के दौरान अंपायर पर लगाए चीटिंग के आरोप (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 सुपर-4 राउंड के मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी। इस टूर्नामेंट में ये दूसरी बार है, जब भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में धूल चटाई हो। फिलहाल सुपर-4 राउंड के मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो टी20 नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन की विस्फोटक पारी खेली।
इससे पहले पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान फखर जमान को हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराकर आउट किया। उनका ये विकेट काफी चर्चा का विषय बना। पाकिस्तान को ये लग रहा है कि फखर जमान आउट नहीं थे। इसी कड़ी में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को भी ऐसा ही लगता है। उन्होंने यहां तक कह डाला ही मुकाबले में अंपायर ने चीटिंग की है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को उनकी हार बर्दास्त नहीं हो रही है। उन्होंने फखर जमान के आउट होने को गलत करार दिया है। इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान के एक चैनल पर अंपायर की जमकर आलोचना की। उनका मानना है कि अंपायर ने ये फैसला गलत दिया।
शोएब अख्तर ने कहा कि “फखर जमान आउट नहीं थे। अगर रिव्यू के दौरान फैसला बीच में अटका था, तो बेनिफिट ऑफ डाउट उन्हें मिलना चाहिए था। क्या उन्होंने मिड-विकेट कैमरे से चेक किया? मैदान पर 26 कैमरे थे लेकिन फिर भी सही एंगल उपलब्ध नहीं था। वाओ! उन्होंने दो एंगल देखे और आउट दे दिया। किसे पता, अगर फखर क्रीज पर ठीके रहते, तो मैच किसी दूसरी दिशा में जा सकता था। अंपायरिंग स्टैंडर्ड मजाक है. गेंद साफ तौर पर पहले ग्राउंड पर लगी थी। ग्लव्ज नीचे नहीं थे।”
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 6 विकेट शिकस्त दी। ये पाकिस्तानी टीम के लिए शर्मनाक हार थी। यदि मुकाबले की तो पाकिस्तान ने भी ठीकठाक बल्लेबाजी कर भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 74 रन अभिषेक ने बनाए। उनकी इस पारी में कुल 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी का फॉर्म कमजोर, दानिश कनेरिया ने दिया ब्रेक का सुझाव
वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौको के साथ 47 रन बनाए। पहले विकेट के लिए इन दोनों के बीच कुल 105 रन की साझेदारी हुई। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 19 गेदों में 2 छक्को व 2 चौको की मदद से 30 रन की नाबाद पारी खेली।