क्रेन चालक गिरफ्तार (सौजन्य-नवभारत)
Hydra Crane Driver Arrested Wardha: दिवाली में ट्रैफिक की समस्या चरम पर होती है। इसलिए चप्पे-चप्पे पर वर्धा पुलिस तैनात है। इसी कड़ी में ट्रैफिक नियंत्रण शाखा की टीम ने नशे की हालत में भारी वाहन (हाईड्रा क्रेन) चला रहे एक चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। घटना 18 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे की है।
बजाज चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस एएसआई मंगेश येलणे को एक हाईड्रा वाहन का चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए दिखाई दिया। कुछ ही पलों में वह वाहन एक कार से भी टकरा गया। स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने तुरंत वाहन को रोका और चालक की जांच की। जांच में सामने आया कि चालक नशे की हालत में हाईड्रा क्रेन (वाहन क्रमांक एमएच-27 एएक्स-2227) चला रहा था।
इसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया और चालक संदीप मधुकर मंगरुलकर (निवासी बोरगांव मेघे) के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई को सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश येलणे, आशीष देशमुख और मुन्ना तिवारी ने अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें – दिवाली से पहले शरद गुट में फूटने लगे पटाखे, जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर छिड़ गया जोरदार युद्ध
दिवाली के दौरान शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि यातायात बाधित न हो और दुर्घटनाएं टाली जा सकें। पुलिस ने अपील की है कि नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।