साइबर पुलिस (साेर्स: सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: साइबर पुलिस ने सितंबर माह में शहर में विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए 16 शिकायतकर्ताओं से कुल 34 लाख 52 हजार 714 रुपये रिटर्न पाने में साइबर पुलिस ने सफलता हासिल की है।
हाल ही में, साइबर जगत में ऐसे स्कैमर्स का प्रवेश बढ़ा है जो आकर्षक ऑफर, छूट, पुरस्कार, ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर निवेश पर दोगुना रिटर्न देने वाले टास्क, साथ ही इंस्टेंट लोन ऐप या फर्जी बैंक और कस्टमर केयर कॉल के जरिए नागरिकों को ठगते हैं।
सितंबर माह में साइबर पुलिस स्टेशन में ऐसी ही कई शिकायतें प्राप्त हुई। साइबर अपराधियों ने इनमें से 16 शिकायतकर्ताओं के क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते की जानकारी हासिल करके लाखों रुपये की ठगी की।
हालांकि, शिकायतकर्ताओं ने समझदारी दिखाते हुए एनसीसीआरपी साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 के आधिकारिक पोर्टल और cyber.crime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने तुरंत बैंकों और पेमेंट गेटवे के साथ समन्वय करके राशि को फ्रीज शिकायतकर्ताओं को वापस कर कर दिया।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: नाबालिग लड़की की बरामदगी, आरोपी को 19 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
साइबर विभाग ने धोखाधड़ी की गई 34 लाख 52 हजार 714 रुपए की राशि संबंधितों के खाते में रिटर्न कराई, यह कार्रवाई सीपी प्रवीण पचार, उपायुक्त स्नाकर नक्ले के मार्गदर्शन में शिवचरण पांढरे, उपनिरीक्षक गणेश गिरी, सुशांत शेलके, वैभव वाघचौरे, नितिन देशमुख, सचिन संपाल, संदीप पाटिल, राम काकड़े, मेहता, समाला सलामपुरे और साइबर स्टेशन के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी की।