(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Wardha News In Hindi: रत्नापुर खेत परिक्षेत्र में रेलवे पुल के नीचे (टनल) में 2 से 3 फिट तक पानी भरा हुआ है। बारिश आने पर मार्ग बंद होने के कारण खेत में किसान नहीं जा पा रहे है।
इस टनल में भरे हुए पानी से मार्ग निकालते हुए जाना कठिन हो रहा है। प्रशासन को निरंतर सूचित करने के बावजूद भी अनदेखी करने का आरोप किसान व नागरिकों ने लगाया है।
रत्नापुर के सरपंच सुधीर बोबडे ने कहा है कि रेलवे के पुल के निचे(टनल) में बारिश के मौसम में पानी भर जाता है। यह समस्या दूर करने के संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों से निरंतर पत्र व्यवहार किया जा रहा है़ समस्या के निराकरण के दृष्टिकोण से अधिकारियों ने बैठक भी ली थी। लेकिन निरंतर अनदेखी हो रही है। टनल में पानी भर जाने से आवागमन करते समय जान को खतरा बना रहता है। खेत मार्ग भी बंद हो रहे है़ं आंदोलन के सिवाय दूसरा विकल्प नहीं दिख रहा है।
रत्नापुर के किसान विनोद भोयर ने कहा है कि जब से यह रेलवे का टनल बना है तब से निरंतर पानी जमा होकर खेत में जानेवाला मार्ग बंद हो जाता है़ जब खेत में फसल पर दवाइयों का छिड़कांव व अन्य उपाययोजना का समय होता है, उसी समय खेत में नहीं जा सकते। जिससे फसल का अधिक जादा नुकसान होता है। रेलवे टनल के अंदर पानी की समस्या को तत्काल दूर करें।
ये भी पढ़ें :- Wardha: कानून से बड़ा कोई नहीं, वर्धा में शातिर बदमाश बबलू की पुलिस ने निकाली पैदल बारात
किसान गौतम अलोने ने कहा है कि इन दिनों टनल में 3 फिट तक पानी जमा है। यह पानी बारिश के संपूर्ण मौसम तक वैसे ही रहता है़ बारिश आने पर और पानी भरकर मार्ग बंद हो जाता है़ इन दिनों हम जैसे तैसे खेत में पानी के अंदर से जा रहे है। लेकिन मजदूर आने के लिए तैयार नहीं है़ पानी के अंदर से जाना खतरे से खाली नहीं है़ सांप, बिच्छू व जहरीले कीट कांटने का भय रहता है़ टनल के अंदर में पानी की समस्या को तत्काल दूर करने की जरूरत है़ इसके लिए संबंधित प्रशासन ने उपाय योजना करनी चाहिए़।