नागपुर में भारी बारिश (फाइल फोटो)
Nagpur Heavy Rainfall: नागपुर में लौटता मानसून अपने तेवर दिखा रहा है। मंगलवार को भी सिटी में बादल मूसलाधार बरसे। केवल 2 घंटे की बारिश से सिटी तरबतर हो गई। कई इलाकों में जलजमाव देखा गया। अंडरब्रिज में लबालब पानी भरने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई। सुबह से ही धूप निकली और उमस भरी गर्मी हलाकान करने लगी।
दोपहर के बाद धूप-छांव का मौसम बना और शाम 5 बजे तक आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया। उसके बाद जो धुआंधार बारिश शुरू हुई तो लगभग 2 घंटे तक कभी बहुत तेज तो कभी मध्यम बारिश होती रही। शाम 5 से 7 बजे तक अच्छी बारिश हुई उसके बाद रिमझिम बारिश व बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। मौसम विभाग ने रात 8.30 बजे तक सिटी में 50.6 मिमी बारिश दर्ज की।
वहीं एक दिन पूर्व सोमवार को सुबह 8.30 से मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक सिटी में 28.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 36 घंटों में ही सिटी में लगभग 80 मिमी बारिश हुई। वहीं सिटी के तापमान में भी गिरावट आ गई। अधिकतम तापमान 30.8 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 1.7 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.3 डिसे दर्ज किया गया जो औसत से 1 डिग्री अधिक रहा।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 24 घंटों में यानी 17 सितंबर को भी 1-2 स्पैल की तेज बारिश हो सकती है। वहीं 18 से 22 सितंबर तक रोज ही कुछ स्पैल की हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान सिटी का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिसे और न्यूनतम तापमान के 24 डिसे तक बना रहने के संकेत विभाग ने दिये हैं।
यह भी पढ़ें – दुबई के किंग ने PM मोदी से मांगा ‘गडकरी’, कांग्रेस बोली- तत्काल एक्सपोर्ट करो- VIDEO वायरल
भारी बारिश के चलते पेंच जल विद्युत प्रकल्प तोतलाडोह डेम के 2 गेट खोलने पड़े। कार्यकारी अभियंता पेंच पाटबंधारे विभाग नागपुर ने बताया कि मध्य प्रदेश के चौराई डेम के गेट खोलने के कारण तोतलाडोह में जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, इसलिए मंगलवार को सुबह 11 बजे 2 गेट खोलने पड़े। 63.368 क्यूसेक पानी पेंच नदी में छोड़ा गया। नदी के निचले क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों, पुल आदि का उपयोग करने वाले नागरिकों से सतर्कता की अपील उन्होंने की।