
कारंजा-घा.(सं). बीते 9 वर्ष से कार्यरत सफाई कर्मी ने नगर पंचायत कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या की. मृतक का नाम खर्डीपुरा निवासी मुकेश बलवाने (50) ऐसा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के कर्मचारी आज दोपहर के अवकाश के दौरान भोजन कर रहे थे. तब अचानक बदबू आने लगी. परिणामवश बदबू कहां से आ रही है, इसकी खोजबीन कर्मचारी कर रहे थे. नपं के तीसरी मंजील से बदबू आने की जानकरी मिलने के बाद कर्मचारी वहां पहुंचे. भारतीय दूरसंचार विभाग के एक रूम में मुकेश का शव फांसी लगाई हुई अवस्था में दिखाई दिया. यह रूम नपं के उपयोग में नही थी. उक्त शव पांच से छह दिनों से होने के कारण बदबू फैली थी. घटना की जानकारी कारंजा पुलिस को दी गई.
कारंजा नगरपंचायत कार्यालय में दूसरी बार आत्महत्या की घटना हुई है. इसके पूर्व ढाई वर्ष पहले ऐसी ही आत्महत्या हुई थी. अवकाश के दिन कर्मचारी ने आत्महत्या की थी. मात्र उसकी भनक भी कामकाज के दिन लगी थी. उक्त घटना के बाद नगर पंचायत ने कार्यालय भारतीय संचार निगम के बिल्डिंग में स्थालांतरित किया था. दो वर्ष से यही से कामकाज हो रहा है. अब फिर ऐसी ही घटना होने से कार्यालय में हड़कम्प मचा है.






