जब्त मिलावटी तेल (फोटो नवभारत)
FDA Raid Wardha: वर्धा जिले में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य व औषधि प्रशासन (FDA) ने जिले में विशेष जांच मुहिम शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बरबड़ी स्थित मे. संदीप किराणा दुकान पर अचानक छापा मारा गया, जहां मिलावटी खाद्य तेल का बड़ा भंडाफोड़ हुआ। जांच के दौरान 1 लाख 30 हजार 210 रुपए मूल्य का माल जब्त किया गया।
3 सितंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविराज धाबर्डे और पीयूष मानवतकर की टीम ने यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान दुकान में रिफाइंड सोयाबीन तेल को दो ओवरहेड प्लास्टिक टंकियों में भरकर रखा गया था। जांच में पाया गया कि इन टंकियों पर कोई लेबल नहीं था, न ही उत्पाद की गुणवत्ता, उत्पादन तिथि, बैच नंबर, उपयोग की अंतिम तिथि या उत्पादक की जानकारी दर्ज थी।
इन खामियों के चलते तेल की शुद्धता और गुणवत्ता पर गंभीर संदेह पैदा हुआ। साथ ही, दुकान संचालक द्वारा FDA को इस भंडारण और बिक्री की कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी गई थी, जो कि खाद्य सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के अंतर्गत आता है।
FDA की टीम ने दोनों टंकियों से कुल 900 लीटर सोयाबीन तेल जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही, तेल के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी, ऐसा अधिकारियों ने बताया।
यह भी पढ़ें:- गोंदिया में अगस्त में 40 प्रतिशत कम बारिश, 7 मंडलों में 50 फीसदी से भी कम बारिश, फसलों पर संकट
इस जांच मुहिम के दौरान अब तक 36 खाद्य पदार्थों के सैंपल जैसे कि राखा, मैदा, पनीर, खोया, बेसन, मिठाई और खाद्य तेल — जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं। साथ ही 18 दुकानों की विस्तृत जांच की गई है, जिनमें कुछ खामियां मिलने पर संबंधितों को नोटिस जारी किए गए हैं।
सहायक आयुक्त प्र. भा. टोपले ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहारी दिनों में खाद्य पदार्थों की खरीदारी करते समय सतर्क रहें। यदि किसी खाद्य सामग्री की शुद्धता पर संदेह हो तो तुरंत खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग से संपर्क करें। विभाग की कार्रवाई उपभोक्ता सुरक्षा और स्वास्थ्य हित में लगातार जारी रहेगी।