उद्धव ठाकरे और आशीष शेलार (फोटो: ANI)
मुंबई. बीजेपी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष व विधायक आशीष शेलार ने बुधवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला। शेलार ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली गए तो उद्धव उनका उपहास उड़ाते हैं, कहते हैं वे दिल्लीश्वरों के आगे झुक गए, माथा टेकते हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ दिल्ली के तीन दिवसीय दौर पर गए हैं। इस दौरे का युवाओं के रोजगार से, मराठा आरक्षण या महिलाओं और किसानों की समस्या से भी कोई लेना देना नहीं है, तो क्या उद्धव वहां कांग्रेस के बर्तन मांजने गए हैं? ऐसा तीखा सवाल आशीष ने उद्धव पर दागा।
मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आशीष ने कहा कि उद्धव दिल्ली में कटोरा लेकर मुख्यमंत्री का पद मांगने गए हैं। वो वहां सीएम पद और अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष गिड़गिड़ाने गए हैं।
आशीष ने कहा कि दिल्ली में उद्धव ने प्रेस कांफ्रेंस में बांग्लादेश की त्रासदी में फंसे हिंदुओं का मुद्दा उठाया। लेकिन धारावी में कट्टरपंथियों ने हमारे हिंदू कार्यकर्ता का बेरहमी से कत्ल कर दिया। उसकी मॉब लिंचिंग की गई। उरण में यशश्री शिंदे नामक युवती की दाऊद नामक आरोपी ने नृशंस हत्या कर दी। लेकिन न ही उद्धव अपने घर से 10 मिनट की दूरी पर स्थित धारावी गए और न ही 25 मिनट की दूरी पर स्थित उरण गए और अब उद्धव ढाका के हिंदुओं की बात कर रहे हैं, ऐसा तंज शेलार ने कसा।
शेलार ने कहा कि बांग्लादेश और दूसरे खासकर इस्लामिक देशों में कट्टरपंथियों की प्रताड़ना का शिकार हो रहे, हिंदुओं की भारत में शरण देने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ‘सीएए’ ला रही है लेकिन उसका विरोध करनेवाली कांग्रेस और टीएमसी जैसी पार्टियों के साथ उद्धव की पार्टी का गठबंधन है। उद्धव को हिंदुओं की चिंता है तो पहले सीएए विरोधी कांग्रेस का साथ छोड़ें।
यह भी पढ़ें: यह लड़ाई बड़ी है, विधानसभा में चुनकर लाए 100 विधायक, प्रकाश आंबेडकर की OBC समाज से अपील
शेलार ने शिवसेना (उद्धव गुट) कांग्रेस और राकां शरदचंद्र पवार पार्टी के ‘महाविकास आघाड़ी’ (मविआ) गठबंधन को अवसरवादी गठबंधन बताया। उन्होंने ने कहा कि यह गठबंधन विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे के दौरान टूट जाएगा। और यदि किसी तरह बच गया तो विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अवश्य ही खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने होगा MVA में सीटों का बंटवारा, कांग्रेस आलाकमान से ठाकरे ने की चर्चा
मैं लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली नहीं आया था। अपने घर पर सांसदों के साथ बैठक हुई थी, लेकिन मैं उनसे दिल्ली में मिलना चाहता था। इसी तरह लोकसभा चुनाव के बाद से ‘इंडिया’ गठबंधन की कोई आधिकारिक बैठक नहीं हुई है। अब सत्र की वजह से सभी नेता यहां हैं, मैं भी उनसे मिलने आ गया हूं। आगे रणनीति पर चर्चा की जानी है।