बी सुरदर्शन रेड्डी, अमित शाह (फोटो-सोशल मीडिया)
Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में सत्ता और विपक्ष पूरी ताकत झोंक रहे हैं। नेशनल पॉलिटिक्स सबसे ज्यादा चर्चा उपराष्ट्रपति चुनाव की है, जबकि NDA के पास दोनों सदनों में बहुमत है। इसलिए सीपी राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है। इसके बावजूद भी राजनेता अपने बयानों और सियासी चालों से चुनाव को दिलचस्प बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
एक निजी न्यूज चैनल पर गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सुदर्शन पर नक्सलवाद को प्रोटेक्ट करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि केरल में अब कांग्रेस पार्टी की जीत का ख्वाब ख्वाब ही रह जाएगा।
अमित शाह ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर बातचीत करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति पूरे देश का होता है। किसी भी राज्य से आ सकता है। पहले हम विपक्ष की च्वाइस पर बात करेंगे। इसके बाद वह कहते हैं कि बी सुदर्शन को कांग्रेस पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है। इससे कांग्रेस की केरल में जीतने की बची-खुची संभवानाएं नष्ट हो गई हैं, क्योंकि बी सुदर्शन रेड्डी वही हैं, जिन्होंने वामपंथी उग्रवाद, नक्सलिज्म की मदद करने के लिए सलवा जुडूम का जजमेंट दिया था। नहीं तो देश से नक्सवाद 2020 में खत्म हो जाता।
यही सज्जन हैं जिन्होंने विचारधारा से प्रेरित होकर सलवा जुडूम पर फैसला किया है। केरल में नक्सलवाद से 10 जिले प्रभावित हैं। केरल की जनता ये जरूर देखेगी की। वाम पंथियों के दबाव में कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट जैसे फोरम का वामपंथी उग्रवाद को फायदा पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया।
अब गृहमंत्री अमित शाह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वहीं विपक्ष की तरफ से अमित शाह के बयान पर कोई काउंटर नहीं आया है।-देखें वीडियो
कांग्रेस के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट में जज रहते नक्सलवाद को बढ़ावा दिया था।
उन्होंने अपने वैचारिक एजेंडे के लिए SC का मंच इस्तेमाल किया। केरल में कांग्रेस ने उन्हें चुनकर सत्ता में आने का मौका खुद खराब कर लिया है।अमित शाह जी🔥🔥 pic.twitter.com/lfrwBoYnDi
— Ocean Jain (@ocjain4) August 22, 2025
ये भी पढ़ें-BJP ज्वाइन करेंगे DK शिवकुमार? विधानसभा में गाया ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’, आ गया सियासी भूचाल
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी। इंडिया गठबंधन की तरफ से बी सुदर्शन रेड्डी तो NDA की तरफ से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नामांकन किया है। 9 सिंतबर को वोटिंग के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आएगा।