भारत-पाकिस्तान मैच, अबू आजमी (फोटो-सोशल मीडिया)
Maharashtra News:भारत में क्रिकेट मैच को लेकर राजनीति गर्माती जा रही है। एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच होना है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं भारत में पाकिस्तान की टीम से क्रिकेट मैच खेलने को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं। ससंद में AIMIM सांसद ओवैसी ने इसको लेकर खुलकर अपना विरोध जताया था। अब यही लाइन समाजवादी पार्टी ने भी पकड़ ली है।
समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आजमी ने मैच को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दुश्मनों के साथ खेलना बेशर्मी है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से भारत-पाकिस्तान के मैच के वह खिलाफ हैं।
सपा नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के बीच मैच फिक्सिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में हमारे 26 निर्दोष लोग मारे गए थे तो लोगों ने कार्रवाई की मांग की। इसके बाद भारत ने हमला किया और फिर युद्धविराम की घोषणा की गई। अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो रहा है। इसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
अबू आजमी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का पक्षधर हूं। लेकिन पाकिस्तान के अंदर लगातार हो रहीं आतंकी गतिविधियों के कारण मैं इस खेल के आयोजन को स्वीकर नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मौजूद परिस्थितियों को देखते हुए इस मैच का बहिष्कार किया जाना चाहिए। व्यक्तिगत रूप से भारत और पाकिस्तान के मैच का बहिष्कार करूंगा।
ये भी पढ़ें- बल्ले से भारतीय महिला टीम की दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, बनाया अब तक सबसे बड़ा रिकार्ड
गौरतलब है कि हाल ही में खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ खेल आयोजनों पर दिशा निर्देश जारी किया है। जिसमें सरकार की तरफ से कहा गया है कि भारत पाकिस्तान की मेजबानी नहीं करेगा और द्विपक्षीय मैच भी नहीं खेलेगा। लेकिन भारतीय खिलाड़ी और टीमें उन मल्टीनेशनल टूर्नामेंटों के आयोजनों में भाग ले सकती हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी या टीमें खेल रही हों। इससे सितंबर में होने वाले आगामी पुरुष एशिया कप और अक्टूबर में होने वाले महिला वनडे विश्व कप में भारत के खेलने का रास्ता साफ हो गया है।