संजय राउत और पीएम मोदी (डिजाइन फोटो)
Sanjay Raut on IND vs PAK Match: सरकार ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को हरी झंडी दे दी है। सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय खेल संबंध नहीं होंगे, लेकिन बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पाकिस्तानी टीम के साथ मैच आयोजित किए जा सकते हैं। जिस पर शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है।
संजय राउत ने कहा है कि पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों का खून अभी सूखा नहीं है। उनके परिवारों के आंसू अभी तक नहीं थमे हैं। ऐसे में पाकिस्तान के साथ मैच खेलना बेहद अमानवीय है। राउत ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच भारतीयों के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय की अनुमति के बिना ऐसा नहीं हो सकता था।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलना न केवल सैनिकों का अपमान है, बल्कि कश्मीर के लिए अपनी जान देने वाले हर शहीद की गरिमा का भी हनन है। उन्होंने कहा कि ये मैच दुबई में हो रहे हैं। अगर ये महाराष्ट्र में होते, तो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना ऐसा नहीं होने देती। क्रिकेट हिंदुत्व और देशभक्ति से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है। आपकी नजर में देशवासियों की भावनाओं का कोई मोल नहीं है।
राउत ने कहा कि वह देशवासियों की ओर से अपनी भावनाएं सरकार के सामने रखना चाहते हैं। उन्होंने पत्र में लिखा, जब आप कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, तो पाकिस्तान के साथ मैच कैसे हो सकता है? पहलगाम पर हमला पाकिस्तानी आतंकवादियों ने किया और 26 महिलाओं का सिंदूर मिटा दिया गया, क्या आपने उन माताओं और बहनों का दर्द समझा है?
यह भी पढ़ें: टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस टूर्नामेंट से हुए बाहर, एशिया कप में खेलने पर भी सस्पेंस!
संजय राउत ने पूछा, आपने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते, तो क्या क्रिकेट और खून साथ-साथ चल सकते हैं? पाकिस्तान के साथ मैच में खूब सट्टा और जुआ चल रहा है। इसमें भाजपा के लोग भी शामिल हैं। गुजरात के जय शाह क्रिकेट से जुड़े मामले देखते हैं। तो क्या इन मैचों से बीजेपी को बड़ा फायदा होगा?
आपको बता दें कि 9 सितंबर से एशिया कप का आयोजन होने वाला है। भारत ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। इसमें भारत और पाकिस्तान तीन बार भिड़ सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितंबर को हो सकता है। यह मैच दुबई में खेला जाएगा।