
वोटर लिस्ट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Vasai Virar News In Hindi: वसई विरार मनपा ने रिपीट वोटर्स को आवेदन भरकर अपनी पसंदीदा जगह पर वोट देने की इजाजत दे दी है। इस बीच बहुजन विकास अघाड़ी ने अब रिपीट वोटर्स को लेकर हाई कोर्ट में पिटीशन दाखिल की है।
जिस पर सुनवाई आगामी 22 दिसंबर को होनी है। पांच साल के इंतजार के बाद, वसई विरार मनपा के निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। मनपा क्षेत्र में कुल 29 वार्ड हैं। इस बार 28 वार्ड में से हर वार्ड में 4 नगरसेवक चुने जाने हैं।
जबकि 29वें वार्ड से तीन नगरसेवक चुने जाने हैं। यह चुनाव कुल 115 सीटों के लिए होंगे। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने काम करना शुरू कर दिया है। मनपा प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी हैं।
मनपा ने हाल ही में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की थी। वोटर लिस्ट में 11 लाख 27 हजार 640 वोटर शामिल हैं। यह लिस्ट इन सभी वार्ड के लिए 1 जुलाई 2025 तक की विधानसभा वोटर लिस्ट मानकर पब्लिश की गई है। लेकिन, अब यह बात सामने आई है कि पब्लिश हुई वोटर लिस्ट में करीब 52 हजार 378 वोटरों के नाम डुप्लीकेट हैं।
लेकिन, जब राजनीतिक दलों ने भी वार्ड-वाइज ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को वेरिफाई किया, तो बड़ी संख्या में वोटरों के नाम डुप्लीकेट थे। बहुजन विकास अघाड़ी ने 80,000 डुप्लीकेट नाम होने पर एतराज जताया था और उन नामों को कैंसिल करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें :- Deputy CM Eknath Shinde के गढ़ में मनपा चुनाव का बिगुल, टिकटों की दौड़ शुरू






