
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ulhasnagar News In Hindi: शहर भाजपा कमेटी की एक तकनीकी गलती यानी एक वार्ड में दो उम्मीदवारों को पार्टी का एबी फॉर्म गड़बड़ में आवंटित कर दिए जाने का मामला सामने आया है।
इसमें जिसको पार्टी अपने उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारना चाहती थी अब भी निर्दलीय के रूप चुनावी मैदान है। गड़बड़ में जिस दूसरी महिला को एबी फॉर्म मिला उन्होंने पहले नामांकन भर दिया और उसको भाजपा की कमल की निशानी भी मिल गई।
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेतृत्व द्वारा एक ही वार्ड से दो लोगों को एबी फॉर्म देने के कारण पार्टी की किरकिरी देखने को मिली। अन्य राजनीतिक दल से भाजपा में शामिल हुए तथा बाद में भाजपा के पदाधिकारी बने बटी कुरसीजा की पत्नी लक्ष्मी कुरसीजा को इस गलती का सीधा सीधा लाभ मिला।
लक्ष्मी को वार्ड नंबर 19 में कमल का निशान मिलने से कुरसीजा परिवार में इसको लेकर उत्साह का माहौल है। वहीं स्थानीय भाजपा ने साफ किया कि कमल का निशान पाने वाले कुरसीजा अधिकृत उम्मीदवार नहीं हैं। बल्कि भाजपा की प्रत्याशी कोमल लहरानी हैं। जिसकी वजह से उत्साह का माहौल निराशा में बदल गया। वहीं पार्टी का आदेश न मानने के चलते पार्टी ने बंटी कुरसीजा को मंडल अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया है।
ये भी पढ़ें :- Leopard Attack: ठाणे जिले में तेंदुओं की बढ़ती सक्रियता, वन विभाग से ठोस उपायों की मांग






