
ठाणे : आर.टी.ई. (RTE) के 25 फीसदी सीटों के प्रवेश (Admission) हेतु तीसरी प्रतीक्षा सूची घोषित कर दी गई है। इस प्रतीक्षा सूची के अनुसार, ठाणे जिले के कुल 249 बच्चों को प्रवेश के लिए चुना गया है। ठाणे जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब कारेकर (Dr. Bhausaheb Karekar) ने चयनित हुए बच्चों का प्रवेश 13 जुलाई तक निश्चित करने का आवाहन उनके अभिभावकों से किया है।
कारेकर ने प्रतीक्षा सूची में बच्चों का प्रवेश पाने के लिए माता-पिता को आवंटन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों के प्रिंट के साथ संबंधित तालुका, महानगरपालिका के सत्यापन केंद्र में जाने और सत्यापन समिति द्वारा उनके प्रवेश की पुष्टि करने की अपील की है। साथ ही विद्यालय में प्रवेश की रसीद और दस्तावेज प्रस्तुत कर प्रवेश की पुष्टि करने, पात्र बच्चों के माता-पिता आवेदन करते समय पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन केवल एसएमएस पर भरोसा न कर आरटीई पोर्टल पर आवेदन क्रमांक लिखकर बच्चे का चयन हुआ है कि नहीं इसकी पुष्टि कर लेने का भी आवाहन किया है। इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया में किसी भी कठिनाई के लिए, संबंधित तालुका और महानगरपालिका के सक्षम अधिकारियों से संपर्क किये जाने का आदेश भी दिया है।
प्राथमिक स्तर I से VIII के वंचित और कमजोर वर्गों को मुफ्त स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार हर साल आरटीई (मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत 25% मुफ्त ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करती है। वर्ष 2022-23 के लिए इस प्रवेश प्रक्रिया के तहत, यह प्रवेश प्रक्रिया ठाणे जिले के पांच तालुकाओं और छह महानगरपालिका क्षेत्रों में लागू की जाती है। इस साल भी इसे लागू किया गया है।






