
अंबरनाथ नगर परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Code Of Conduct Violation In Ambernath: ठाणे जिले के अंबरनाथ नगर परिषद में चुनावी माहौल है, 20 दिसंबर को मतदान होने है, मतदाताओं को लुभाने का काम भी उम्मीदवार तथा प्रमुख राजनीतिक दल के मार्गदर्शन में गुपचुप तरीके से शुरू है। नगर परिषद की बिना अनुमति के डामरीकरण के लिए गाड़ियां आ रही हैं और कुछ और ऐसी चीजें हो रही हैं जो आचार संहिता का उल्लंघन करती हैं।
अंबरनाथ चुनाव निर्णय अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आचार संहिता के उल्लंघन के केवल तीन मामले दर्ज किए गए है। अंबरनाथ नगर पालिका के आम चुनाव के लिए आचार संहिता 4 नवंबर को लागू हो गई है, जबकि यह चुनाव 2 दिसंबर को होना था। लेकिन कानूनी प्रक्रिया के कारण अब यह चुनाव 20 दिसंबर को हो रहे है। इसलिए आचार संहिता भी आगे बढ़ गई है।
इस आचार संहिता में कुछ उम्मीदवार सचमुच आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और अपना ही भंडाफोड़ कर रहे हैं। चूंकि आचार संहिता टीम कार्रवाई के लिए किसी की शिकायत चाहती है, इसलिए वे कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं। अंबरनाथ में शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में दो-दो फ्लाइंग स्क्वॉड हैं। उन्हें शहर में घूमकर पता लगाना है कि कहां चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। अब तक इस स्क्वॉड ने तीन केस दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें:- महायुति में अनबन! महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष की दिल्ली में ‘सीक्रेट’ बैठक, शाह से मिले रवींद्र चव्हाण
हालांकि उक्त कानून के उल्लंघन के खिलाफ एक्शन लेने और केस दर्ज करने के लिए शिकायत करने की जरूरत सिर्फ इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर को है। अगर वे ऐसा कह रहे हैं, तो सवाल उठता है कि क्या एडमिनिस्ट्रेशन कोड ऑफ़ कंडक्ट के उल्लंघन पर आंखें मूंद रहा है।
अंबरनाथ चुनाव निर्णय अधिकारी विजयानंद शर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जो शिकायतें मिली हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे जा रहा है। जहां भी शिकायत आएगी, केस दर्ज किए जाएंगे। लेकिन जो हम तक नहीं पहुंचा है। उसके खिलाफ एक्शन लेने में कठिनाई आती है।






