सड़क हादसा (डिजाइन फोटो)
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति और उसकी 11 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे मुंबई-नासिक राजमार्ग पर हुई।
उन्होंने बताया कि राजेश अधिकारी (39) और उनकी बेटी वेदिका एक रिश्तेदार के घर पर आयोजित गणेश उत्सव समारोह में शामिल होने के बाद शाहपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और उन्हें कुचल दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे दो दिन पहले ठाणे जिले में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आई थी। मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कार एक बड़े पत्थर से टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस बात की जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब दस बजे कसारा घाट इलाके में एक होटल के पास हुई। कसारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश गावित ने बताया, “तेज और लापरवाही से चलाई जा रही कार मोड़ पर एक बड़े पत्थर से टकरा गई और इसमें सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि चालक कूदकर मौके से फरार हो गया।”
यह भी पढ़ें – कूल्लू लैंड स्लाइड में जलगांव की महिला ने गंवाई जान, 5 लापता लोगों की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रियाज हैसियत अली, असदुल्लाह और अफजल के रूप में हुई है। सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे और सबकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी। उनके शवों को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)