
ठाणे महानगरपालिका
Thane News In Hindi: ठाणे मनपा प्रशासन ने शहर में आपला दवाखाना का संचालन करने वाली कंपनी, मेड ऑन गो हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है। दवाखाना बंद करने एवं डॉक्टरों व कर्मचारियों को वेतन नहीं देने वाली ठेकेदार कंपनी को काली सूची में भी डाल दिया गया है।
मनपा आयुक्त सौरभ राव ने स्पष्ट किया है कि आपला दवाखाना के डॉक्टरों और नसों का बकाया वेतन और ज़मीन मालिकों का किराया दो दिनों के भीतर चुका दिया जाएगा। विधायक संजय केलकर ने चार दिन पहले ही आपला दवाखाना ठेकेदार के अनियमित प्रबंधन का पर्दाफाश किया था।
इसके बाद मनपा प्रशासन की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया था। प्रशासन ने बहाने बनाकर कार्रवाई के कागजी घोड़े दौड़ाए थे। इस संबंध में विधायक संजय केलकर ने मंगलवार को मनपा आयुक्त सौरभ राव से दोबारा मुलाकात की और जवाब मांगा।
इस पर आयुक्त ने ठेकेदार कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की बात कही। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 2020 से 50 आपला दवाखाना शुरू करने का ठेका कर्नाटक की मेड ऑन गो हेल्थ कंपनी को दिया गया था। लेकिन पूरे अनुबंध अवधि के दौरान, इस कंपनी ने केवल 46 दवाखाना ही शुरू किए।
विस्तार के बावजूद, कंपनी अन्य आपला दवाखाना’ शुरू करने में विफल रही। आपला दवाखाना’ में जांच के लिए आने वाले मरीजों को महानगरपालिका के माध्यम से 150 रुपये प्रति मरीज का भुगतान किया जा रहा था। फिर भी, आपला दवाखाना’ में काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया। आपला दवाखाना’ के कर्मचारियों ने जनसंवाद में विधायक संजय केलकर के समक्ष यह मामला उठाया।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: फडणवीस का ताबड़तोड़ हमला, बोले- आदित्य ठाकरे न बनें महाराष्ट्र के पप्पू






