Police Video From Katihar Goes Viral: कटिहार में पुलिस के एक अधिकारी द्वारा एक युवक के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने पुलिस के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला कटिहार के बारसोई रास चौक स्थित BR-11 रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है, जहां एक भाई-बहन खाना खाने गए थे। इस दौरान बारसोई थानाध्यक्ष वहां पहुंच गए और धौंस दिखाते हुए बहुत ही गलत तरीके से युवक से पूछा कि ये कौन है? इस पर युवक ने कहा कि मेरी बहन है। युवक का जवाब सुनकर थानाध्यक्ष और गुस्से में आ गए और कहने लगे कि बहन है तो ऐसे बोलेगा। इस मामले में युवक यश अग्रवाल ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम हम लोग बारसोई के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। वहीं बारसोई एसओ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। हम लोगों से बदसलूकी की। वहीं इस मामले पर पुलिस की तरफ प्रेस रिलीज कर बताया गया कि मामला संज्ञान आने के बाद एसओ को शोकॉज नोटिस दिया गया है। जिसका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Police Video From Katihar Goes Viral: कटिहार में पुलिस के एक अधिकारी द्वारा एक युवक के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने पुलिस के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह मामला कटिहार के बारसोई रास चौक स्थित BR-11 रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है, जहां एक भाई-बहन खाना खाने गए थे। इस दौरान बारसोई थानाध्यक्ष वहां पहुंच गए और धौंस दिखाते हुए बहुत ही गलत तरीके से युवक से पूछा कि ये कौन है? इस पर युवक ने कहा कि मेरी बहन है। युवक का जवाब सुनकर थानाध्यक्ष और गुस्से में आ गए और कहने लगे कि बहन है तो ऐसे बोलेगा। इस मामले में युवक यश अग्रवाल ने बताया कि 24 अक्टूबर की शाम हम लोग बारसोई के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। वहीं बारसोई एसओ पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। हम लोगों से बदसलूकी की। वहीं इस मामले पर पुलिस की तरफ प्रेस रिलीज कर बताया गया कि मामला संज्ञान आने के बाद एसओ को शोकॉज नोटिस दिया गया है। जिसका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






