अबू आजमी (फाइल फोटो)
ठाणे: पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का ऐतिहासिक फैसला ले लिया है। इस फैसले का पूरे देश में समर्थन किया जा रहा है। हालांकि, इसके श्रेय को लेकर थोड़ी नोकझोंक भी पक्ष-विपक्ष में दिखाई दे रही है। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित डेटा शामिल करने के केंद्र के फ़ैसले का स्वागत किया और इसे लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति बताया।
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आज़मी ने कहा, “यह हमारी मांग थी और इसे पूरा कर दिया गया है। हमने उन पर दबाव बनाया। कहते है न झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए। राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इसकी मांग की। देर आए दूरुस्त आए। इसमें कोई विसंगति नहीं होनी चाहिए।”
सरकार ने बिहार को टार्गेट किया, क्या सरकार के हाथ से बिहार छूट रहा है, ये सवाल करने पर अबू आजमी ने कहा, “हो सकता है। अल्लाह करे, बिहार इनसे छूट जाए।” पहलगाम हमले पर जाति विशेष को निशाना बनाए जाने पर अबू आजमी ने कहा कि पहलगाम हमला हो या कुंभ मुसलमानों ने हमेशा आगे आकर सब की मदद की है और आप मुसलमानों पर निशाना बना रहे है।
#WATCH | Bhiwandi, Thane, Maharashtra | On Centre’s decision to conduct caste census, SP MLA Abu Azmi says, “…This was our demand and it has been fulfilled…We pressurised them. Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav demanded it…There should be no discrepancy in this…”… pic.twitter.com/aF2q1zKS2v — ANI (@ANI) May 3, 2025
इससे पहले गुरुवार को अबू आज़मी ने जाति जनगणना के लिए लगातार बहस करने के लिए सपा नेता अखिलेश यादव और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को श्रेय दिया। उन्होंने केंद्र सरकार से “ईमानदारी” के साथ जनगणना कराने का आग्रह किया। आजमी ने एएनआई से कहा, “हमारे नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रयासों से सरकार ने इसे स्वीकार किया है। जनगणना जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए। लेकिन इसमें कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए और सही आंकड़े सामने नहीं आने चाहिए। इसे पूरी ईमानदारी से किया जाना चाहिए। अगर देश में हर व्यक्ति के साथ समान व्यवहार होगा, तो मैं मानूंगा कि जाति जनगणना सफल रही।”
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा कि वे (समाजवादी पार्टी) बहुत खुश हैं कि सामाजिक न्याय की स्थापना की दिशा में एक कदम उठाया गया है। अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार ने अभी एक निर्णय लिया है। हमें खुशी है कि सामाजिक न्याय की स्थापना की दिशा में एक कदम उठाया गया है। जाति जनगणना का निर्णय पीडीए के 90 प्रतिशत लोगों की 100 प्रतिशत जीत है। हम सभी के संयुक्त दबाव के कारण, भाजपा सरकार को यह निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सामाजिक न्याय की लड़ाई में पीडीए की जीत में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।”