डोंबिवली टूटी सड़कों पर मरम्मत शुरु (pic credit; social media)
Dombivali broken roads Repair work: लगातार बारिश और भारी वाहनों की आवाजाही से डोंबिवली की सड़कों की हालत दयनीय हो गई थी। मोठागांव से रेतीबंदर मार्ग पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए थे, जिनसे वाहन चालक और राहगीर परेशान थे। आखिरकार नागरिकों की मांग और स्थानीय नेताओं के दबाव के बाद मनपा प्रशासन ने इस मार्ग की मरम्मत शुरू कर दी है।
शिवसेना (ठाकरे गुट) के जिला प्रमुख दीपेश म्हात्रे ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया था। उन्होंने बार-बार मनपा प्रशासन और डीएफसीसीआईएल परियोजना के ठेकेदारों से सड़क की मरम्मत की मांग की। लेकिन जब कोई कदम नहीं उठाया गया, तो म्हात्रे ने सख्त रुख अपनाते हुए डोंबिवली में टाटा परियोजना का काम रोक दिया। इसके बाद टाटा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी आगे आए और तत्काल मरम्मत का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें- डोंबिवली में गड्ढों को लेकर मनसे का आंदोलन, प्रशासन को दी अंतिम चेतावनी
अब इस मार्ग पर डामर मैस्टिक से गड्ढों को भरा जा रहा है। खास बात यह है कि यह काम मनपा निधि के बिना ही किया जा रहा है। फिलहाल कई जगहों पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है और अन्य हिस्सों में तेजी से कार्य जारी है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से सड़क पर बने गड्ढों की वजह से बाइक सवार और कार चालक रोजाना जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे थे। कई बार पैदल चलने वालों को भी हादसों का डर सताता था। लेकिन अब इस काम की वजह से लोगों को राहत मिली है।गणेशोत्सव से पहले सड़क दुरुस्त हो जाने से नागरिकों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक होगी। मनपा प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मार्ग पर और भी सुधार कार्य किए जाएंगे ताकि भविष्य में नागरिकों को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।