अंशुमन मर्डर केस में अरमान को कृष पर हुआ शक
YRKKH Update: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों जबरदस्त ड्रामे और ट्विस्ट से दर्शकों को बांधे हुए है। कहानी का हर मोड़ अब नए खुलासे और सस्पेंस लेकर सामने आ रहा है। ताज़ा एपिसोड में जहां एक ओर अरमान अंशुमन मर्डर केस में उलझा दिखाई देगा, वहीं जेल में बंद अभीरा एक निर्दोष महिला के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने का फैसला करेगी।
कहानी की शुरुआत मायरा से होती है, जो गीतांजलि को ताना मारते हुए कहती है कि उसने जानबूझकर अभीरा को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी। मायरा तो यहां तक चली जाती है कि गीतांजलि का मंगलसूत्र उतारने लगती है, लेकिन विद्या और कावेरी समय रहते बीच में आकर उसे रोक देती हैं।
दूसरी ओर जेल में अभीरा की मुलाकात एक प्रेग्नेंट महिला संध्या से होती है। तभी अचानक संध्या को लेबर पेन शुरू हो जाता है। बाहर का रास्ता बंद होने के कारण एम्बुलेंस नहीं आ पाती। डॉक्टर की देखरेख में अभीरा संध्या का हौसला बढ़ाती है और डिलीवरी में मदद करती है। इस मुश्किल घड़ी में वह लोरी गाकर संध्या को संभालती है। आखिरकार संध्या एक बेटी को जन्म देती है और चारों ओर खुशी का माहौल बन जाता है।
डिलीवरी के बाद जलेबी बाई, अभीरा के पास आती है और बताती है कि संध्या निर्दोष है। वह अभीरा को एक फाइल देती है और केस को रिव्यू करने का आग्रह करती है। यहीं नहीं, वह अभीरा को फोन भी देती है ताकि वह उसकी बेटी से बात कर सके। इससे साफ हो जाता है कि अब जेल में रहते हुए भी अभीरा वकील बनकर न्याय की लड़ाई लड़ने वाली है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बसीर अली बने घर के नए कैप्टन, अभिषेक बजाज ने किया बगावत का ऐलान
इधर, अरमान अंशुमन मर्डर केस को लेकर गहरी सोच में पड़ जाता है। तभी घर का नौकर उसे कॉफी लाकर देता है और बताता है कि कृष ने खास निर्देश दिए थे कि चीनी की जगह सिर्फ आर्टिफिशियल स्वीटनर इस्तेमाल किया जाए। अरमान को तुरंत अंशुमन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट याद आती है और उसे शक होता है कि कहीं चीनी की जगह कोई अवैध पदार्थ तो नहीं मिला दिया गया। उसे अंशुमन और कृष के बीच की अनबन भी याद आती है और उसके मन में शक गहराता जाता है कि इस हत्या में कृष का हाथ हो सकता है।