
ड्रग्स की तस्करी (सौ. सोशल मीडिया )
Mira Bhayandar News In Hindi: मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा अंतर्गत एंटी-नारकोटिक्स पथक-01 ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय एमडी ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
इस कार्रवाई में राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। जहां से लगभग 100 करोड़ रुपये मूल्य की एमडी इग्स, पूर्व-रसायन और उपकरण जब्त किए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 04 अक्टूबर को एंटी-नारकोटिक्स पथक-01 गश्त पर थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर 6 व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से 501।6 ग्राम एमडी ड्रग्स, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 32 हजार रुपये, 8 मोबाइल फोन (कीमत 1 लाख 86 हजार रुपये) और 4 मोटरसाइकिलें (कीमत 4 लाख 10 हजार रुपये) बरामद की गई।
इस मामले में काशीगाव पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (ए), 22(ए) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान मादक पदार्थ की पुष्टि होने के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनके पास से अपराध में प्रयुक्त 2 चारपहिया वाहन और 1 मोटरसाइकिल (कुल कीमत 20 लाख रुपये) तथा 6 मोबाइल फोन (कीमत 2 लाख 5 हजार रुपये) भी जब्त किए गए आगे की जांच में मिली अहम जानकारी के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम को राजस्थान भेजा गया।
14 दिसंबर को राजस्थान के झुंझुनू जिले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अनिल विजयपाल सिहाग की ट्रेस किया और वहां संचालित – एमडी ड्रग्स निमांग फैक्ट्री का खुलासा किया, पुलिस ने फैक्ट्री से लगभग 10 किलोग्राम एमडी ड्रग्स, एमडी निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पूर्व-रसायन, और उपकरण जैसे फ्लास्क, मिक्सर, द्वायर मशीन, वजन कांटा, दस्ताने, फिल्टर आदि जब्त किए है।
ये भी पढ़ें :- Thane: वसई-विरार में चुनावी बिगुल, 11.23 लाख मतदाता तय करेंगे 115 नगरसेवक
जब्त की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत – करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय शिंदे, पुलिस उपायुक्त (अपराध) संदीप डोड़फोडे और सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध प्रकटीकरण) मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में की गई।






