भाईंदर पुलिस ने 15.69 लाख का गुटखा किया जब्त (pic credit; social media)
Maharashtra News: मीरा भाईंदर और वसई-विरार आयुक्तालय अंतर्गत पुलिस ने गुटखा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जोन 1 के पुलिस उपायुक्त राहुल चव्हाण के मार्गदर्शन में 21 और 22 अगस्त को चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया। इस अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने कुल 15,69,239 रुपये मूल्य का गुटखा बरामद किया।
दो दिवसीय कार्रवाई में सबसे बड़ी जब्ती राईगांव उत्तन क्षेत्र से हुई, जहां पुलिस ने 5,01,245 रुपये का गुटखा बरामद किया। इसके अलावा जनतानगर झुग्गी बस्ती स्थित नीलकमल नाका से 76,856 रुपये का गुटखा जब्त किया गया। वहीं मुंशी कंपाउंड, कृष्णस्थल अपार्टमेंट मार्ग पर पुलिस ने एक इको कार सहित 7,15,400 रुपये का गुटखा जब्त किया। इसके साथ ही मुंशी कंपाउंड, मीरारोड पूर्व से 3,52,594 रुपये का गुटखा बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई के दौरान सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी और नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- अंबरनाथ में 32 लाख की मेफेड्रोन के साथ युवक गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश जारी
यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, तथा पुलिस उपायुक्त राहुल चव्हाण के मार्गदर्शन में काशीमीरा, काशीगांव और भाईंदर पुलिस स्टेशनों की टीमों द्वारा की गई।
पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित गुटखे की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं। गुटखा न केवल अवैध रूप से बेचा जा रहा था, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस अभियान ने गुटखा माफियाओं के नेटवर्क को तगड़ा झटका दिया है और पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में गुटखा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।