
Pratap Sarnaik: मीरा-भाईंदर में शिवसेना (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mira Bhayandar Elections: मीरा-भाईंदर महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना के 81 अधिकृत उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार शाम 7 बजे भाईंदर पूर्व स्थित स्व. बालासाहेब ठाकरे मैदान में राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ‘सपनों का शहर’ सभा का भव्य आयोजन किया गया है। यह जानकारी परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शनिवार को आयोजित पत्रकार परिषद में दी।
सरनाईक ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ठाकरे मैदान में हुई संकल्प सभा का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मंच से की गई कई घोषणाएं पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वसई से भाईंदर आते समय भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने मुख्यमंत्री को सही जानकारी नहीं दी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री कार्यकाल में उत्तन डंपिंग ग्राउंड की समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ रुपए की निधि स्वीकृत की गई थी। इसके तहत शहर के छह अलग-अलग स्थानों पर कचरा निस्तारण परियोजनाएं शुरू की गई हैं और बायो-माइनिंग प्रकल्प भी चालू हो चुका है। आने वाले एक-दो वर्षों में उत्तन क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
सरनाईक ने यह भी घोषणा की कि डोंगरी में प्रस्तावित मेट्रो कारशेड को रद्द कर दिया गया है। उसकी जगह गोरेगांव की तर्ज पर फिल्म सिटी और जिजामाता उद्यान की तर्ज पर प्राणी संग्रहालय विकसित करने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मीरा-भाईंदर में इंदिराबाई बाबूराव सरनाईक के नाम से कैशलेस अस्पताल शुरू किया गया है, जहां 5 लाख से 35 लाख रुपएतक का इलाज निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। दहिसर से भाईंदर तक कोस्टल रोड को मंजूरी सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्य भी शिंदे के कार्यकाल में किए गए हैं, ऐसा दावा उन्होंने किया।
मीरा-भाईंदर में राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित करने वाला एक अहम घटनाक्रम सामने आया है। भाजपा की महाराष्ट्र प्रवक्ता एवं पूर्व नगरसेविका दीपाली मोकाशी, विनाताई भोईर, पूर्व नगरसेवक सूर्यकांत भोईर तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला उपाध्यक्ष माधुरी तांबे सहित भाजपा और एनसीपी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शनिवार को परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए।
ये भी पढ़े: ‘बुर्का इस्लाम का हिस्सा नहीं, ओवैसी पर शिवसेना का तीखा वार, कहा- जॉर्डन में सुल्तान की पत्नी भी नहीं पहनतीं
शिवसेना के मजबूत नेतृत्व, जनहित को प्राथमिकता देने वाली नीतियों और विकासोन्मुख फैसलों पर विश्वास जताते हुए इन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी में प्रवेश किया। इनके शामिल होने से शिवसेना की संगठनात्मक ताकत को मजबूती मिलेगी और स्थानीय स्तर पर पार्टी को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। इस अवसर पर सभी नवप्रवेशी साथियों का शिवसेना परिवार में स्वागत किया गया।






