भिवंडी में 28 लाख की लोन धोखाधड़ी (pic credit; social media)
Loan Fraud in Bhiwandi: भिवंडी के काल्हेर इलाके में एक चौंकाने वाला फाइनेंशियल फ्रॉड सामने आया है। एक महिला और पुरुष ने मिलकर गोल्ड मॉर्गेज लोन के नाम पर क्रेडिट संस्था को 28 लाख रुपये का चूना लगाया। आरोपियों ने कम कैरेट का सोना यह कहकर गिरवी रखा कि वह 22 कैरेट का हॉलमार्क है।
यह मामला आधार नागरिक सहकारी क्रेडिट सोसायटी का है, जहां काल्हेर निवासी रितु संदीप सिंह (28) और पूर्णा निवासी राजन रामलोचन शुक्ला (32) पहुंचे। दोनों ने संस्था को विश्वास में लेकर करीब 134.3 ग्राम सोने की 3 चूड़ियां और 1 चेन जमा की। लेकिन सच्चाई ये थी कि सोना 22 कैरेट का नहीं बल्कि केवल 1 से 6 कैरेट का था।
जब क्रेडिट सोसायटी को शक हुआ और जांच करवाई गई, तो बड़ा खुलासा हुआ। सामने आया कि पूरा सोना नकली हॉलमार्क के साथ संस्था को दिया गया था। शिकायत के बाद संस्था के सीईओ देवीदास रमेश चौधरी (45) सीधे पुलिस के पास पहुंचे।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नारपोली पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह फर्जीवाड़ा किस स्तर तक फैला है और क्या इसमें और लोग शामिल हैं।
स्थानीय स्तर पर यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई है। क्योंकि गोल्ड लोन पर लोगों का भरोसा हमेशा से ज्यादा होता है। आमतौर पर क्रेडिट संस्थान हॉलमार्क सोने को सबसे सुरक्षित मानते हैं। ऐसे में कम कैरेट के सोने को 22 कैरेट बताकर लोन लेना एक बड़ा झटका है।